बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 29 कर्मचारी दोबारा बर्खास्त, जानें क्या है मामला

भर्ती घोटाले से जुड़े इस मामले में बैंक ने फिर से कड़ा कदम उठाया है। न्यायालय के निर्देशों के बाद की गई जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिनके आधार पर स्टाफ कमेटी ने अहम फैसला लिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-cooperative-bank-29-employees-terminated the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

29 bank employees dismissed: बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में भर्ती घोटाले के तहत नियुक्त 29 कर्मचारियों को एक बार फिर सेवा से हटा दिया गया है। यह फैसला बैंक की स्टॉफ कमेटी की बैठक में लिया गया, जो बैंक के प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में हुई।

दरअसल, पंकज तिवारी समेत 29 पूर्व कर्मचारियों को पहले भी दूषित प्रक्रिया में नियुक्ति पाए जाने पर बर्खास्त किया गया था। इन कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के तहत आदेश दिया कि बैंक विभागीय कार्रवाई करते हुए मामले की जांच पूरी करे।

ये खबर भी पढ़ें... PM आवास योजना में लापरवाही पड़ी भारी! बलौदाबाजार में रोजगार सहायक बर्खास्त

जांच प्रक्रिया और रिपोर्ट

हाईकोर्ट के आदेश के पालन में बैंक के सीईओ ने 4 वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों की एक जांच टीम बनाई। इस टीम ने निर्धारित समय में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी। जांच के दौरान सभी 29 कर्मचारियों की व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई।

स्टॉफ कमेटी का फैसला

स्टॉफ कमेटी ने 4, 5 और 8 अगस्त को हुई बैठकों में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 1 शाखा प्रबंधक, 4 सहायक लेखापाल, 8 पर्यवेक्षक, 6 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और 10 समिति प्रबंधकों—कुल 29 कर्मचारियों—को पुनः बर्खास्त किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी डॉक्टर 7 साल तक सरकारी अस्पताल में बिना डिग्री के करता रहा इलाज, एनएचएम ने किया बर्खास्त

सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती नाकाम

इस मामले को कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी, लेकिन 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही बैंक ने इस प्रकरण में हाईकोर्ट में केविएट भी दायर कर दिया है, ताकि भविष्य में किसी भी कानूनी कार्रवाई की स्थिति में बैंक को पूर्व सूचना मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें... बर्खास्त कांस्टेबल की मौत के 9 साल बाद मिला इंसाफ,पत्नी और बच्चों को हाईकोर्ट से मिली राहत

बिलासपुर जिला सहकारी बैंकCG High Court

कोर्ट के आदेश के बाद बैंक की सख्त कार्रवाई

  • हाईकोर्ट का आदेश – न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया।

  • जांच टीम गठित – बैंक ने 4 वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों की टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करवाई।

  • व्यक्तिगत सुनवाई – जांच के दौरान संबंधित कर्मचारियों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया।

  • स्टाफ कमेटी का निर्णय – 4, 5 और 8 अगस्त की बैठकों में 29 कर्मचारियों को पुनः सेवा से पृथक करने का फैसला हुआ।

  • सुप्रीम कोर्ट में असफल चुनौती – प्रभावित कर्मचारियों की याचिका 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

29 बैंक कर्मचारी बर्खास्त

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के बर्खास्त बीएडधारी शिक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, साय सरकार ने दोबारा दी नौकरी

यह फैसला न केवल बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि दूषित प्रक्रिया में की गई कोई भी नियुक्ति अंततः टिक नहीं पाएगी।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG High Court बिलासपुर बिलासपुर जिला सहकारी बैंक 29 बैंक कर्मचारी बर्खास्त 29 bank employees dismissed