/sootr/media/media_files/2025/10/07/bilaspur-fake-kidnapping-case-son-demanded-ransom-father-the-sootr-2025-10-07-16-26-21.jpg)
Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और अपने ही पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली (Bilaspur Boy kidnapped)। पुलिस ने तीन दिन तक युवक की तलाश की, और आखिरकार जब वह पैसे खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश से लौट रहा था, तब उसे पेंड्रा स्टेशन से पकड़ लिया गया।
क्या है बिलासपुर अपहरण मामला?
जशपुर जिले के देरहाखार निवासी संजय यादव (29) के पिता किसान हैं। संजय पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहता है। उसने एमएससी तक पढ़ाई की और अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इसी बीच, वह एक गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा।
5 अक्टूबर की शाम उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि उसे 8 से 10 युवकों ने अगवा कर लिया है और अगर वे उसे जिंदा देखना चाहते हैं तो 10 लाख रुपए उसके बैंक खाते में जमा कर दें।
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में युवक का अपहरण,खुद पिता को फोन कर कहा- 10 लाख मांग रहे किडनैपर्स...
पिता घबराए,पुलिस ने शुरू की खोज
घबराए पिता बालेश्वर यादव तुरंत बिलासपुर पहुंचे और सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रैक की। शुरुआती जांच में ही पुलिस को शक हुआ कि मामला फर्जी अपहरण का हो सकता है।
लेकिन एहतियातन, पुलिस टीम ने रायगढ़, पेंड्रा और गौरेला-मरवाही इलाकों में तलाश शुरू की। युवक का मोबाइल लोकेशन लगातार बदल रहा था, जिससे पुलिस को लगा कि वह जानबूझकर लोकेशन बदल रहा है ताकि भ्रम पैदा हो सके।
MP के कटनी तक पहुंची पुलिस, लौटते वक्त पकड़ा गया
पुलिस ने युवक की आखिरी लोकेशन कटनी (मध्यप्रदेश) में ट्रेस की। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो जानकारी मिली कि वह वापस छत्तीसगढ़ लौट रहा है। जैसे ही युवक पेंड्रा स्टेशन पर उतरा, पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें... सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, मीडिया से अपील
बिलासपुर किडनैपिंग केस: 5 Points में समझिए पूरा मामला
|
पुलिस पूछताछ में कबूली सच्चाई
CSP निमितेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में संजय ने कबूला कि उसने पैसे की जरूरत के चलते खुद के अपहरण की साजिश रची थी। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था और खर्च पूरे नहीं हो पा रहे थे। उसने पहले दोस्तों से पैसे मांगने की कोशिश की, लेकिन जब किसी ने मदद नहीं की, तो उसने पिता को डराने की योजना बनाई।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसकी गर्लफ्रेंड को इस योजना की जानकारी थी या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें... फर्जी अफसर बनकर दिनदहाड़े किया आदिवासी युवकों का अपहरण, किडनैपर्स गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी सूचना देने का मामला दर्ज कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि यह घटना पारिवारिक और आर्थिक दबाव से उपजे अपराधों का उदाहरण है, जिसमें लालच ने एक बेटे को अपराध के रास्ते पर धकेल दिया।
स्थान: बिलासपुर, छत्तीसगढ़
घटना की तारीख: 5 से 7 अक्टूबर 2025
थाना: सिविल लाइन थाना, बिलासपुर
ये खबर भी पढ़ें... आयशा बेगम ने बिछाया हनीट्रैप का जाल... फिर किडनैप कर की लाखों रुपए की मांग
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us