बिलासपुर में युवक का अपहरण,खुद पिता को फोन कर कहा- 10 लाख मांग रहे किडनैपर्स...

बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में 29 वर्षीय संजय यादव का 3 दिन से रहस्यमय रूप से लापता होना इलाके में खलबली मचा रहा है। युवक ने खुद अपने पिता को फोन कर अपहरण और 10 लाख रुपए की फिरौती की जानकारी दी।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-youth-kidnapping-ransom-case the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. बिलासपुर में संजय यादव (29 वर्ष) नामक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक ने खुद अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है (Bilaspur Boy kidnapped), और पुलिस साइबर सेल की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग में दो भाइयों का अपहरण केस निकला झूठा,80 लाख की ठगी का खुलासा,उठा ले गई यूपी पुलिस...

युवक की जानकारी

संजय यादव कस्तूरबा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। वह मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर का निवासी है और उसका परिवार जशपुर के नारायणपुर में रहता है। संजय ने एमएससी तक पढ़ाई की है और वर्तमान में कोचिंग दे रहा था तथा बैंक में भी काम कर रहा था, जिससे वह अपनी पढ़ाई और रोजगार दोनों में सक्रिय था।

bilaspur kidnaping case

अपहरण का पूरा घटनाक्रम

संजय ने 1 अक्टूबर को अपने पिता को फोन कर घर आने की सूचना दी थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। अगले दिन पिता ने उसे फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। जब पिता बिलासपुर पहुंचे, तो संजय के किराए के मकान का ताला बंद था, जिससे परिजन और चिंतित हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, मीडिया से अपील

पुलिस जांच और मोबाइल ट्रैकिंग

सिविल लाइन CSP निमितेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश साइबर सेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जारी है। संजय का मोबाइल कभी बिलासपुर और कभी पेंड्रा-गौरेला में लोकेशन दिखा, लेकिन मोबाइल के बार-बार बंद होने के कारण पुलिस को उसे ट्रैक करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

बिलासपुर में युवक किडनैप: 5 पॉइंट्स में समझें मामला

  1. युवक की पहचान और लापता होना:
    संजय यादव (29 वर्ष) कस्तूरबा नगर, बिलासपुर में रह रहा था और 3 दिन से लापता था।

  2. खुद किया पिता को फोन:
    संजय ने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर बताया कि उसे अपहरण कर लिया गया है और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी।

  3. फिरौती का तरीका:
    संजय ने कहा कि पैसा अपने ही बैंक अकाउंट में जमा किया जाए।

  4. पुलिस की तलाश:
    सिविल लाइन थाना और साइबर सेलमोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्योंके आधार पर युवक की तलाश में जुटी हुई है।

  5. स्थिति जटिल:
    मोबाइल बार-बार बंद होने और लोकेशन बदलने से पुलिस को युवक तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी अफसर बनकर दिनदहाड़े किया आदिवासी युवकों का अपहरण, किडनैपर्स गिरफ्तार

फिरौती की मांग

संजय यादव ने अपने पिता को बताया कि 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण किया है और वे 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। उसने कहा कि रकम अपने ही बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाए। संजय ने इस संबंध में पिता को कई बार फोन कर संदेश दिए, और इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया, जिससे स्थिति और जटिल हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी मदद से युवक की तलाश तेज कर दी है। स्थानीय थाना और टीम लगातार सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग कर रहे हैं। परिजनों और पुलिस का प्रयास जारी है ताकि युवक को सुरक्षित घर लाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... राजेश जैन अपहरण कांड में नहीं साबित हो सकी फिरौती, HC ने कम कर दी आरोपियों की सजा

FAQ

बिलासपुर में युवक का अपहरण कब हुआ?
संजय यादव 1 अक्टूबर से लापता था, और वह कस्तूरबा नगर, बिलासपुर में अपने किराए के मकान से गायब हुआ।
अपहरण के दौरान संजय यादव ने क्या जानकारी दी?
संजय ने अपने पिता को फोन कर बताया कि 8-10 लोगों ने उसे अपहरण किया है और वे 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं।
पुलिस ने बिलासपुर अपहरण की जांच कैसे शुरू की?
सिविल लाइन थाना और साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवक की तलाश शुरू की। मोबाइल बार-बार बंद होने के कारण जांच में कठिनाई आ रही है।
Bilaspur Boy kidnapped युवक का अपहरण बिलासपुर में युवक किडनैप
Advertisment