High Court 2025 Holiday Calendar : साल 2025 के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कैलेंडर जारी कर दिया है। Bilaspur High Court की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले तीज-त्योहारों के लिए 26 दिन की छुट्टियां रखी गई हैं।
पाकिस्तान से आया और रायपुर में कर दिया रिटायर्ड अफसर का मर्डर
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
समर और विंटर विकेशन के लिए सवा महीना
Bilaspur High Court के कैलेंडर के अनुसार इसमें 26 दिनों का ग्रीष्मकालीन यानी समर और 10 दिनों का शीतकालीन यानी विंटर विकेशन शामिल है। इसके अलावा रविवार और महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को Bilaspur High Court और रजिस्ट्री बंद रहेगी। Bilaspur High Court के 2025 कैलेंडर के अनुसार समर विकेशन की वजह से 12 मई 2025 से 6 जून 2025 तक होर्ट बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान रजिस्ट्री खुली रहेगी। इसी तरह विंटर विकेशन की वजह से 22 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक हाईकोर्ट बंद रहेगा। इस दौरान रजिस्ट्री 22 से 24 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। रजिस्ट्री 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेगी।
शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड
अबूझमाड़ जंगल से नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे जवानों पर फायरिंग