हाईकोर्ट में साल 2025 में इन तारीखों में रहेगी छुट्टी , देखें कैलेंडर

High Court 2025 Holiday Calendar में 26 दिन का ग्रीष्म और 10 दिन का शीतकालीन यानी विंटर विकेशन शामिल है। इसके अलावा रविवार और महीने के दूसरे व तीसरे शनिवार को रजिस्ट्री बंद रहेगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bilaspur High Court 2025 Holiday Calendar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

High Court 2025 Holiday Calendar : साल 2025 के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कैलेंडर जारी कर दिया है। Bilaspur High Court  की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले तीज-त्योहारों के लिए 26 दिन की छुट्टियां रखी गई हैं।

पाकिस्तान से आया और रायपुर में कर दिया रिटायर्ड अफसर का मर्डर

अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम

समर और विंटर विकेशन के लिए सवा महीना

Bilaspur High Court के कैलेंडर के अनुसार इसमें 26 दिनों का ग्रीष्मकालीन यानी समर और 10 दिनों का शीतकालीन यानी विंटर विकेशन शामिल है। इसके अलावा रविवार और महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को Bilaspur High Court और रजिस्ट्री बंद रहेगी। Bilaspur High Court के 2025 कैलेंडर के अनुसार समर विकेशन की वजह से 12 मई 2025 से 6 जून 2025 तक होर्ट बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान रजिस्ट्री खुली रहेगी। इसी तरह विंटर विकेशन की वजह से 22 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक हाईकोर्ट बंद रहेगा। इस दौरान रजिस्ट्री 22 से 24 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। रजिस्ट्री 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेगी।

शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड

अबूझमाड़ जंगल से नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे जवानों पर फायरिंग

FAQ

छत्तीसगढ़ राज्य का हाईकोर्ट कहां पर है ?
छत्तीसगढ़ राज्य का उच्च न्यायालय यानी हाईकोर्ट बिलासपुर में है। यह देश के नवीनतम हाईकोर्ट में से एक है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का पुनर्गठन नवंबर 2000 में किया गया था। दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य से अलग होने के बाद ही छत्तीसगढ़ स्टेट अस्तित्व में आया है। इसके चलते बिलासपुर में हाईकोर्ट का गठन किया गया।
2025 में हाईकोर्ट का विंटर और समर हॉलीडे कब है ?
बिलासुपर हाईकोर्ट के साल 2025 के कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्म यानी समर हॉलीडे 12 मई 2025 से 6 जून 2025 तक रहेगा। शीतकालीन यानी विंटर विकेशन 22 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी।

CG News छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट Bilaspur High Court बिलासपुर हाईकोर्ट Bilaspur Highcourt News cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today High Court Holiday Calendar