आपका केस सुनने वाले जज साहब कहीं बदल तो नहीं गए , देखें ट्रांसफर लिस्ट

Bilaspur High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यायाधीश सहित कई जज के ट्रांसफर किए गए हैं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bilaspur High Court District and Sessions Judge Transfer List 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यायाधीश सहित कई जज के ट्रांसफर किए गए हैं। हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार यह ट्रांसफर कोर्ट की सामान्य प्रक्रिया के तहत किए गए हैं। हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई लिस्ट में जिला एवं सत्र कोर्ट के 
जज शामिल हैं।

अबूझमाड़ जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को घेरा..दोनों तरफ से फायरिंग

नायब तहसीलदार रहे पंचभाई को हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता

इन जज का किया गया ट्रांसफर

जज कंवरलाल चारयानी वर्तमान में धमतरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं, अब सरगुजा (अंबिकापुर) में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए हैं। रामकुमार तिवारी वर्तमान में सरगुजा (अंबिकापुर) के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अब धमतरी में इसी पद पर नियुक्त किए गए हैं।

हेमंत सराफ वर्तमान में रायपुर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, अब बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए। अब्दुल जाहिद कुरैशी वर्तमान में रायपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अब बलौदाबाजार में इसी पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।

उच्च न्यायालय में के. विनोद कुजर रजिस्ट्रार ( उच्च सेवा न्यायिक) के पद पर कार्यरत हैं जिन्हें अब रजिस्ट्रार जनरल (स्थापना) के रूप में नियुक्त किया गया है। खिलावन राम रिगरी विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) से रजिस्ट्रार (न्यायिक) के पद पर स्थानांतरित किए गए हैं। अगम कुमार कश्यप, रायपुर में नौवें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश से अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) के पद पर उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए गए हैं। 

संतोष ठाकुर, रायगढ़ में छठे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पद से अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) के पद पर उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किए गए हैं। अशोक कुमार साहू, बलरामपुर-रामानुजगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को रायपुर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

राकेश बिहारी घोरे, बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जशपुर परिवार न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। गीता नेवारे, जशपुर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश को जांजगीर-चांपा परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

 राजेंद्र कुमार वर्मा, जांजगीर-चांपा परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जांजगीर-चांपा बनाया गया है। विवेक कुमार तिवारी (वरिष्ठ), जांजगीर-चांपा में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश को रायपुर परिवार न्यायालय के प्रथम अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया।

दीपक कुमार देशलहरे का दंतेवाड़ा के द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के पद से स्थानांतरण करते हुए उन्हें कानून एवं विधायी कार्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। उन्हें अतिरिक्त सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार के रूप में अटल नगर, नवा रायपुर में पदभार ग्रहण करना होगा।

देखें ट्रांसफर लिस्ट

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

आदमखोर तेंदुए का आतंक... दबे पांव आया और घर के अंदर से उठा ले गया

cg news in hindi बिलासपुर न्यूज Bilaspur High Court cg news update cg news hindi CG News ट्रांसफर लिस्ट cg news today