/sootr/media/media_files/2025/11/08/bilaspur-high-court-lawyer-suicide-arpa-bridge-the-sootr-2025-11-08-16-25-06.jpg)
Bilaspur.छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे युवा वकील राहुल अग्रवाल (30) ने अरपा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वकील अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी सगाई कहीं और तय हो जाने के बाद वह तनाव में था। शुक्रवार देर रात उसका शव अरपा नदी से बरामद किया गया है।
हाईकोर्ट का वकील, भाटापारा का रहने वाला था राहुल
मृतक राहुल अग्रवाल मूल रूप से भाटापारा का रहने वाला था और बीते सात सालों से बिलासपुर के मंगला स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रह रहा था। वह गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई कर चुका था और 2018 से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस कर रहा था।
ये खबर भी पढ़ें... दो पुलिसकर्मी बर्खास्त, एक की प्रेमिका ने की खुदकुशी, दूसरे ने भेजे अश्लील मैसेज
गुरुवार रात निकला, लेकिन घर नहीं लौटा
गुरुवार की शाम राहुल अपने दोस्त मुकेश राठिया से नेहरू चौक पर मिला। दोनों ने साथ में ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पी और फिर मोपका स्थित घर लौट आए। वहां एक और दोस्त अभिषेक आचार्य भी कुछ देर के लिए आया था। रात करीब 1.30 बजे राहुल ने घर जाने की बात कही और कहा कि शुक्रवार को उसका एक केस लगा है। इसके बाद वह बाइक लेकर निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। सुबह परिवार ने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन बंद था। चिंता बढ़ने पर परिजन ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अरपा ब्रिज पर मिली बाइक, नदी में मिली लाश
शुक्रवार देर रात पुलिस को रामसेतु ब्रिज पर राहुल की बाइक लावारिस हालत में मिली। उसी के बाद शक हुआ कि उसने नदी में छलांग लगा दी है। रात करीब 10:30 बजे कुछ युवकों ने नदी में तैरती लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने रात पौने 1 बजे शव को बाहर निकाला। मौके पर राहुल के दोस्त और साथी वकील पहुंचे और टी-शर्ट से पहचान की गई (Bilaspur Lawyer Suicide Case)।
प्रेमिका की सगाई होने से था उदास,वकील ने किया सुसाइड
पुलिस पूछताछ में पता चला कि राहुल का एक युवती से प्रेम संबंध था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के घरवालों ने उसकी सगाई दूसरी जगह कर दी। इसके बाद से राहुल काफी तनावग्रस्त और अवसाद में था। माना जा रहा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
ये खबर भी पढ़ें... 6वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, एक्स बॉयफ्रेंड के साथ हुआ था झगड़ा
ये खबर भी पढ़ें... पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने दे दी जान, पढ़िए दिल दहला देने वाली ये खबर
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कारण
सिटी कोतवाली टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।
पुलिस की अपील
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि मानसिक तनाव या रिश्तों की परेशानी में कोई भी जल्दबाज़ी वाला कदम न उठाएं। ज़रूरत पड़ने पर काउंसलिंग या परिवार की मदद लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us