/sootr/media/media_files/2025/10/24/raipur-woman-suicide-video-husband-in-laws-accused-the-sootr-2025-10-24-19-40-17.jpg)
Raipur. रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंजूषा गोस्वामी, नामक नवविवाहिता ने अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर लगातार प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
फांसी से पहले पति-पत्नी में हुआ झगड़ा
डीडी नगर थाना पुलिस के अनुसार, घटना (Raipur woman suicide) बुधवार (22 अक्टूबर) की रात की है। मंजूषा और उसके पति आशीष गोस्वामी के बीच टीवी बंद करने और मोबाइल रखने को लेकर झगड़ा हुआ था। बहस बढ़ने पर आशीष कमरे से बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा, तो पत्नी मंजूषा साड़ी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस को मृतका के हाथ में कटने के निशान भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने खुदकुशी से पहले खुद को चोट पहुंचाई थी।
सुसाइड से पहले का वायरल वीडियो
मृतका ने फांसी लगाने से ठीक पहले 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में वह रोते हुए कहती नजर आ रही है —
“मेरा पति, देवर, सास और ससुर सब मिलकर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं चार बहनों में सबसे बड़ी हूं और मेरे पिता ही घर के अकेले कमाने वाले हैं। मेरे पति ने दो बार मुझ पर हाथ उठाया है। मेरी सास अपने बेटे का साथ देती है। मेरी शादी 25 जनवरी को हुई थी और 10 महीने में 10 दिन भी सुकून से नहीं रही हूं।”वीडियो में उसने साफ तौर पर कहा कि “मेरी मौत के लिए मेरा पति, देवर और सास-ससुर जिम्मेदार हैं।”
ससुर ने दी थी थाने में सूचना
डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले ससुर ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि झगड़े के बाद बेटा नीचे आ गया था और कुछ देर बाद जाकर देखा तो मंजूषा फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
घटना के अगले दिन मंजूषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और गरमाने लगा।
मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर कहा — “मेरी बेटी को लंबे समय से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। हमने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने नहीं सुना।”
उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर की खुशी कूलवाल का सुसाइड मिस्ट्री बना, 7 साल बाद फाइल खुली, नतीजा अब भी सिफर
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मोबाइल वीडियो, फॉरेंसिक रिपोर्ट और मृतका के मायके पक्ष के बयान के आधार पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us