पति और सास-ससुर ने नहीं छोड़ा रास्ता... वीडियो बनाकर पत्नी ने की खुदकुशी, शादी को हुए थे 10 महीने

रायपुर के डीडी नगर में नवविवाहिता मंजूषा गोस्वामी ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर अपने पति, देवर और सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाए। 10 महीने की शादी में लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद उसने फांसी लगा ली।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-woman-suicide-video-husband-in-laws-accused the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंजूषा गोस्वामी, नामक नवविवाहिता ने अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति, देवर और सास-ससुर पर लगातार प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बालोद में खौफनाक वारदात: मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर लगा ली फांसी... बेटे ने भागकर बचाई जान

फांसी से पहले पति-पत्नी में हुआ झगड़ा

डीडी नगर थाना पुलिस के अनुसार, घटना (Raipur woman suicide) बुधवार (22 अक्टूबर) की रात की है। मंजूषा और उसके पति आशीष गोस्वामी के बीच टीवी बंद करने और मोबाइल रखने को लेकर झगड़ा हुआ था। बहस बढ़ने पर आशीष कमरे से बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा, तो पत्नी मंजूषा साड़ी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस को मृतका के हाथ में कटने के निशान भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने खुदकुशी से पहले खुद को चोट पहुंचाई थी।

सुसाइड से पहले का वायरल वीडियो

मृतका ने फांसी लगाने से ठीक पहले 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में वह रोते हुए कहती नजर आ रही है — 
“मेरा पति, देवर, सास और ससुर सब मिलकर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं चार बहनों में सबसे बड़ी हूं और मेरे पिता ही घर के अकेले कमाने वाले हैं। मेरे पति ने दो बार मुझ पर हाथ उठाया है। मेरी सास अपने बेटे का साथ देती है। मेरी शादी 25 जनवरी को हुई थी और 10 महीने में 10 दिन भी सुकून से नहीं रही हूं।”

वीडियो में उसने साफ तौर पर कहा कि “मेरी मौत के लिए मेरा पति, देवर और सास-ससुर जिम्मेदार हैं।”

ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा के ADGP सुसाइड मामले का राजस्थान कनेक्शन!, IAS पत्नी ने लगाए DGP और SP पर आरोप

ससुर ने दी थी थाने में सूचना

डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले ससुर ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि झगड़े के बाद बेटा नीचे आ गया था और कुछ देर बाद जाकर देखा तो मंजूषा फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद

घटना के अगले दिन मंजूषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और गरमाने लगा।

मृतका के पिता ने थाने पहुंचकर कहा — “मेरी बेटी को लंबे समय से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। हमने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने नहीं सुना।”

उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... सब इंस्पेक्टर ने किया मेरा 4 बार रेप… आत्महत्या से पहले लेडी डॉक्टर ने हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, सीएम फडणवीस हुए सख्त

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर की खुशी कूलवाल का सुसाइड मिस्ट्री बना, 7 साल बाद फाइल खुली, नतीजा अब भी सिफर

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल डीडी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मोबाइल वीडियो, फॉरेंसिक रिपोर्ट और मृतका के मायके पक्ष के बयान के आधार पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीडी नगर Raipur woman suicide रायपुर मंजूषा गोस्वामी
Advertisment