हरियाणा के ADGP सुसाइड मामले का राजस्थान कनेक्शन!, IAS पत्नी ने लगाए DGP और SP पर आरोप

हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में नई साजिश के आरोप, पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार ने डीजीपी और रोहतक एसपी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
haryana-adgp-puran-kumar-suicide-case

Photograph: (TheSootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur . हरियाणा के एडीजीपी (ADGP) IPS वाई पूरन कुमार (Y. Puran Kumar) की आत्महत्या के मामले में अब नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। उनकी पत्नी और हरियाणा कैडर की IAS अमनीत पी. कुमार (IAS Amanit P. Kumar) ने राज्य के डीजीपी IPS शत्रुजीत सिंह कपूर (DGP Shatrugjit Singh Kapoor) और राजस्थान के मूल निवासी रोहतक एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया (SP Narendra Bijaraniya) के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

अमनीत कुमार का दावा है कि उनके पति को जातिगत भेदभाव (Caste Discrimination), मानसिक उत्पीड़न (Mental Harassment), और झूठे मामलों में फंसाने की साजिश के चलते आत्महत्या करनी पड़ी। इस मामले ने हरियाणा पुलिस और प्रशासन में गंभीर हलचल पैदा कर दी है।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर! जिलाध्यक्षों की रायशुमारी में फैल रही रार

ADGP का आठ पन्नों का सुसाइड नोट

अमनीत कुमार ने शिकायत में अपने पति के आठ पन्नों के सुसाइड नोट (Suicide Note) का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि नोट में लिखा था कि डीजीपी और रोहतक एसपी ने जानबूझकर उनके पति को परेशान किया (हरियाणा ADGP आत्महत्या)। IAS अमनीत के अनुसार, सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे (Japan Tour with CM Nayab Singh Saini) से लौटने के बाद उन्हें उनके पति के लैपटॉप बैग में सुसाइड नोट की दूसरी कॉपी मिली। इसमें यह भी उल्लेख था कि उनके पति को जातिसूचक गालियां दी गईं और अपमानित किया गया।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान में एमबीएम यूनिवर्सिटी का बड़ा कारनामा, छात्रों के 100 में से आ गए 133 नम्बर

झूठे मामलों में फंसाने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप

IAS अमनीत कुमार का आरोप है कि उनके पति के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह साजिशन दर्ज की गई थी। उनका कहना है कि यह साजिश उनके पति को मानसिक रूप से तोड़ने के लिए की गई। मामला तब शुरू हुआ जब रोहतक के एक शराब कारोबारी ने आरोप लगाया कि उनके गनमैन सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने रिश्वत की मांग की। जांच के दौरान सुशील ने पूछताछ में पूरन कुमार का नाम भी लिया, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ।

यह खबर भी देखें...

भाजपा सरकार पर बरसे अशोक गहलोत, जानें जल जीवन मिशन को लेकर लगाए क्या आरोप

IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या

जांच और लगातार उत्पीड़न के कारण वाई पूरन कुमार ने अपनी कोठी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली (IPS आत्महत्या)। यह घटना हरियाणा पुलिस और राज्य प्रशासन के लिए एक गंभीर झटका है। आईएएस अमनीत का आरोप है कि यह आत्महत्या सीधे तौर पर जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का नतीजा थी। उन्होंने बीएनएस धारा 108 और एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

यह खबर भी देखें...

रणथंभौर में इलाके के लिए मां रिद्धि से भिड़ी बेटी मीरा, जानें कौन जीता, कौन हारा

IPS नरेंद्र बिजारणिया कौन हैं?

इस पूरे मामले में अब IPS नरेंद्र बिजारणिया (IPS Narendra Bijaraniya) पर भी सवाल उठ रहे हैं।

  • मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले (Sikar District, Rajasthan) के रहने वाले बिजारणिया 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

  • उन्होंने पहले सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट (Central Excise and Customs Department) में भी कार्य किया।

  • ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह (Gangster Anandpal Singh) के एनकाउंटर ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

  • सिरसा में तैनाती के दौरान उनकी सूचना पर आनंदपाल के भाई विक्की और देवेंद्र पकड़े गए। इसके बाद राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ।

  • हाल ही में नूंह हिंसा (Nuh Violence) के दौरान भी वे सक्रिय रहे और बड़े एक्शन लिए।

इन तथ्यों से स्पष्ट होता है कि बिजारणिया एक अनुभवी और सक्रिय अधिकारी हैं, लेकिन इस मामले में उनकी भूमिका और निर्णय पर भी सवाल उठ रहे हैं।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान में धर्मांतरण अब अपराध, राज्यपाल ने दी विधेयक को मंजूरी, जानें क्या है कानून

जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न

आईएएस अमनीत ने स्पष्ट किया कि उनके पति को लगातार जातिगत भेदभाव (Caste Discrimination) का सामना करना पड़ा। साथ ही, उन्हें कई मानसिक उत्पीड़न (Mental Harassment) और झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा। सुसाइड नोट और आईएएस अमनीत के बयान से यह साफ हो जाता है कि अधिकारी को दबाव और उत्पीड़न के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।

यह खबर भी देखें...

राजस्थान मौसम अपडेट : 15 डिग्री तक पहुंचने लगा तापमान, जानें मौसम का पूरा हाल

कानूनी कार्रवाई की मांग

अमनीत कुमार ने डीजीपी और रोहतक एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने (FIR Registration) की मांग की है। उन्होंने बीएनएस धारा 108 और एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह कदम राज्य प्रशासन और पुलिस के लिए गंभीर संकेत है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह खबर भी देखें...

जेडीए में बिल्डरों के 100 करोड़ रुपए के चैक बाउंस, अब राशि वसूलने में अफसरों के छूटे पसीने

FAQ

1. IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का कारण क्या बताया गया है?
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का कारण उनके खिलाफ झूठे मामले, जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न बताया गया है।
2. IAS अमनीत पी. कुमार ने किन पर आरोप लगाए हैं?
आईएएस अमनीत ने राज्य के डीजीपी IPS शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
3. क्या IPS पूरन कुमार की आत्महत्या से जुड़ी कोई कानूनी कार्रवाई शुरू हुई?
अभी तक IAS अमनीत ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बीएनएस धारा 108 और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की।
4. IPS नरेंद्र बिजारणिया की पृष्ठभूमि क्या है?
IPS नरेंद्र बिजारणिया राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे पहले सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में कार्यरत रहे और आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में सक्रिय भूमिका निभाई।
5. IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट में क्या खुलासा हुआ है?
सुसाइड नोट में पूरन कुमार ने लिखा कि उन्हें जातिगत गालियां दी गईं और मानसिक रूप से तोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश डीजीपी और रोहतक एसपी के निर्देशानुसार हुई।
बीएनएस धारा 108 IPS शत्रुजीत सिंह कपूर IPS नरेंद्र बिजारणिया IAS अमनीत पी. कुमार हरियाणा ADGP आत्महत्या IPS आत्महत्या IPS वाई पूरन कुमार
Advertisment