एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक बुजुर्ग ने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी। एक दिन पहले इसी परिवार में एक अन्य दर्दनाक घटना घटी थी। जिसमें एक पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी थी। जब पोते की चिता जल रही थी। उसी समय दादा ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले सिहोलिया ग्राम का बताया जा रहा है।
पूरे गांव में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद से ही पूरे गांव में शोक का माहौल है। बीते शुक्रवार को, जब ग्रामीणों ने चिता के पास आग जलती देखी, तो यह पता चला कि 80 वर्षीय रामावतार यादव ने अपनी पोते की जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही गांव वालों ने तुरंत बहरी थाने को सूचित किया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये खबर भी पढ़िए...TI अरविंद कुजूर सुसाइड केस में नया मोड़, कथित प्रेमिका आशी राजा हिरासत में
क्या है पूरा मामला?
सिहोलिया ग्राम में अभय राज यादव (30 वर्ष) नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए कई बार समझौते भी किए गए, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। शुक्रवार को करीब 10:30 बजे, अभय राज यादव अपने घर लौटा और घर के अंदर घुसते ही धारदार कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के गले पर हमला कर दिया। इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद अभय राज यादव ने उसी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गांव में यह दोनों घटनाएं एक ही घर के भीतर हुईं, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। एक ही घर में दो दिन के भीतर तीन लोगों की जान चली गई, जिससे इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...सोनिया भारद्वाज सुसाइड केसः उमंग सिंघार के खिलाफ SC में क्रिमिनल SLP दाखिल
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों मामलों में पंचनामा कार्रवाई की। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया, और परिजनों को सौंपे गए। इस खौ़फनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में मातम छा दिया है, और लोग इस घटना की वजह जानने के लिए चर्चा कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस के जीतू पटवारी के पक्ष में प्रहलाद पटेल ने एक्स पोस्ट कर की ये अपील
ये खबर भी पढ़िए...हनी सिंह कंसर्ट की मंजूरी बिना फायर एनओसी के जारी, कठघरे में पुलिस और निगम अधिकारी