घोटालेबाजों से भारत को खतरा, टुटेजा की जमानत पर बोला हाईकोर्ट

करोड़ों के शराब घोटाले केस में हाई कोर्ट ने एक बार फिर  पूर्व IAS अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि - भ्रष्टाचार भारत के लिए खतरा है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
bilaspur high court rejected Anil Tuteja bail plea
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

करोड़ों के शराब घोटाले केस में हाई कोर्ट ने एक बार फिर  पूर्व IAS अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मामलेम में बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस अरविंद वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए तल्ख टिप्पणी में कहा कि, भ्रष्टाचार भारत के लिए खतरा है। यह एक गंभीर अपराध है। जिसके आरोपी को दंडित करना जरूरी है।

नक्सली हमले में 1 जवान शहीद,BSF-DRG की टीम नक्सलियों के एंबुश में फंसी

दरअसल, पूर्व IAS अनिल टुटेजा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने 26 नवंबर को सुनवाई के बाद फैसला आदेश के लिए सुरक्षित रखा था। जिस पर हाईकोर्ट ने बुधवार को फैसला दिया। इससे पहले, सुनवाई के दौरान टुटेजा के वकील ने तर्क दिया था कि याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है।

जमानत पर नहीं मिली रिहा 

हाईकोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया कि, अनिल टुटेजा को जमानत पर रिहा करना उचित नहीं है। आरोप पत्र दायर किया जा चुका है और अपराध की प्रकृति बहुत गंभीर है। इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया गया। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि, भ्रष्टाचार मानव अधिकारों का उल्लंघन है। क्योंकि यह जीवन, स्वतंत्रता, समानता और भेदभाव न करने के अधिकारों का उल्लंघन करता है।

CG BREAKING : दिसंबर में ज्यादा आएगा बिजली का बिल... हो जाइए तैयार

रिश्वत के भुगतान की सुविधा करवाते थे अनिल टुटेजा

सिंगल बेंच ने अपने फैसले में लिखा है कि, याचिकाकर्ता सहित कई सरकारी अधिकारियों की भूमिका उजागर हुई है। अपराध में उनकी भूमिका स्थापित हुई है।

गुलाब जामुन के लिए महाभारत... चाकू घोंपकर नाबालिग को मार डाला

FAQ

हाई कोर्ट ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज क्यों की?
हाई कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता और अपराध की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने माना कि भ्रष्टाचार एक गंभीर अपराध है, जो मानव अधिकारों का उल्लंघन करता है। आरोप पत्र पहले ही दायर किया जा चुका है, और पर्याप्त सबूत होने के कारण जमानत देने से इनकार किया गया।
पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के वकील ने क्या तर्क दिए थे?
अनिल टुटेजा के वकील ने तर्क दिया कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और यह मामला एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने के लिए बनाया गया है।
हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के संदर्भ में क्या टिप्पणी की?
हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए टिप्पणी की कि भ्रष्टाचार भारत के लिए खतरा है और यह मानव अधिकारों का उल्लंघन करता है। कोर्ट ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों को दंडित करना जरूरी है।

 

मध्य प्रदेश की मदिरा ... छत्तीसगढ़ में छलक रहे जाम

liquor scam IAS Anil Tuteja Chattisgarh liquor scam 2100 करोड़ का शराब घोटाला Anil Tuteja CG liquor scam Former IAS Anil Tuteja CG liquor scam case शराब घोटाला