स्पा सेंटर संचालक से वसूली मामले में बिलासपुर IG हुए सख्त, SSP से अब 7 दिनों में ही मांगी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल पर स्पा सेंटर संचालकों से हर महीने पैसे मांगने के आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
bilaspur-ig-orders-probe-into-viral-video-of-additional-sp-rajendra-jaiswal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • वायरल वीडियो से बिलासपुर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।
  • एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल पर स्पा सेंटर से मासिक वसूली के आरोप।
  • बिलासपुर रेंज आईजी ने एसएसपी को मामले की जांच के निर्देश दिए।
  • सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पेन ड्राइव में भेजकर जांच के आदेश।
  • 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट आईजी कार्यालय को सौंपने के निर्देश।

NEWS IN DETAIL

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो और खबरों को लेकर पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। बिलासपुर रेंज के IG ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बिलासपुर के SSP को जांच के निर्देश दिए हैं। यह मामला तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल स्पा सेंटर संचालकों से हर महीने पैसे की डिमांड करते दिख रहे हैं। बता दें कि बिलासपुर आईजी ने वीडियो वायरल होने से पहले ही एसएसपी को मामले की जांच करने के लिए कहा था। 

क्या कहा है आईजी ने 

बिलासपुर रेंज के IG डॉ. संजीव शुक्ला ने लेटर भेज SSP रजनेश सिंह को कहा है कि सोशल मीडिया में कुछ वीडियो और समाचार प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्कालीन शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और पर एक स्पा सेंटर कारोबारी ने पैसे मांगने के आरोप लगाए गए हैं। राजेंद्र जायसवाल हाल में मौरेला पेंड्रा मरवाही के एडिशनल एसपी हैं। आईजी ने सोशल मीडिया के चल रहे वीडियो पेन ड्राइव में एसएसपी को मुहैया करवाया है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

बिजली अधिकारियों पर रसूख का पावर, इन तीन बड़े नेताओं पर टाल दी बकाया बिलों की वसूली

वायरल वीडियो से दलित समाज में आक्रोश, सोशल मीडिया क्रिएटर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

13 जनवरी को जांच के लिए कहा था

IG डॉ. संजीव शुक्ला ने SSP रजनेश सिंह को भेजे लेटर में यह भी कहा है कि इस मामले की जांच के लिए 13 जनवरी को एक पत्र भेजा गया था। जिस पत्र में उक्त आरोपों के अतिरिक्त, आवेदक द्वारा लोकेश सेन और अमन सेन का शिकायती आवेदन भी प्रस्तुत किया गया है। इसमें सिविल लाइन थाना बिलासपुर द्वारा मासिक राशि न देने पर स्पा सेंटर संचालक से अवैध वसूली, बदनामी और व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।  इस बार पेन ड्राइव में वीडियो डालकर आपको भेजा जा रहा है। 

7 दिन में जांच करने के निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो, उसमें दर्शाए गए दृश्य एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्यों की गहन जांच कराई जाए। जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज, साक्ष्य और अधिकारियों के अभिमत 7 दिन में  आईजी ऑफिस भेजें। आईजी का यह लेटर उस लापरवाही को भी उजागर कर रहा जो बिलासपुर एसएसपी की तरफ से की जा रही थी। जांच में ढ़ुलमुल रवैया के कारण ही व्यवसायियों ने एडिशनल एसपी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया।

ये खबरें भी पढ़ें... 

द सूत्र के खुलासे के बाद एमपी में खेल संघों की वसूली पर विभाग सख्त, संबद्धता की अनिवार्यता नहीं

जबलपुर जिला अस्पताल में मरीज के बेड पर घूम रहे चूहे, वायरल वीडियो ने खोली पोल

बिलासपुर बिलासपुर पुलिस वायरल वीडियो एडिशनल एसपी वसूली
Advertisment