काशी से आया पंडित दे रहा था नरबलि...अफवाह फैली तो मचा हंगामा

काशी से आए एक पंडित और उनके साथ मौजूद महिलाओं व युवती को ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका में पकड़ लिया। ये लोग गांव के बाहर नदी किनारे एक पीपल पेड़ की पूजा कर रहे थे।

author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur Koni human sacrifice uproar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव में नरबलि की अफवाह पर हंगामा मच गया। जानकारी के अनुसार काशी से आए एक पंडित और उनके साथ मौजूद महिलाओं व युवती को ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका में पकड़ लिया। ये लोग गांव के बाहर नदी किनारे एक पीपल पेड़ की पूजा कर रहे थे। ग्रामीणों को तब शक हुआ, जब उन्होंने इन लोगों को पूजा के बाद किसी पेड़ पर कील ठोकते देखा।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

बीमार बच्चे के इलाज के लिए की जा रही थी पूजा

गांव में अनजान लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तेजी से फैल गई। गांव वालों ने चार लोगों को घेरकर पकड़ा और कोनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे लोगों को अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि छतौना गांव के एक बीमार बच्चे के इलाज 
के लिए ये लोग पूजा करने आए थे।

ये खबर भी पढ़ें... मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश

पूजा की सलाह के अनुसार पीपल पेड़ की पूजा की जा रही थी। गांव वालों ने थाने के बाहर हंगामा किया, लेकिन जब पुलिस ने प्रमुख ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा करने आए लोगों से बातचीत कराई, तब जाकर स्थिति साफ हुई और ग्रामीण शांत होकर लौट गए।

ये खबर भी पढ़ें... Axis Bank के खिलाफ FIR दर्ज... नगर निगम ने की शिकायत

FAQ

नरबलि की अफवाह कहां पर फैली थी ?
नरबलि की अफवाह बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव में फैली थी।
काशी से आया पंडित किसके लिए पूजा कर रहा था ?
काशी से आया पंडित बच्चे के इलाज के लिए पीपल के पेड़ पर पूजा कर रहा था।
पुलिस ने किस प्रकार मामला शांत कराया ?
पुलिस ने ग्रामीणों और पूजा कर रहे लोगों की बातचीत कराई। इसके बाद मामला साफ और शांत हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... BJP ऐसा मुक्तिधाम बनाएगी,जिसमें मुर्दे भी जिंदा हो जाएंगे...मचा हंगामा

 

अंधविश्वास और नरबलि | नरबलि छत्तीसगढ़ | Human Sacrifice Chhattisgarh | बिलासपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | Bilaspur News | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज नरबलि अंधविश्वास और नरबलि cg news in hindi cg news today Human Sacrifice Chhattisgarh नरबलि छत्तीसगढ़ cg news live news cg news live