काशी से आया पंडित दे रहा था नरबलि...अफवाह फैली तो मचा हंगामा
काशी से आए एक पंडित और उनके साथ मौजूद महिलाओं व युवती को ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका में पकड़ लिया। ये लोग गांव के बाहर नदी किनारे एक पीपल पेड़ की पूजा कर रहे थे।
बिलासपुर कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव में नरबलि की अफवाह पर हंगामा मच गया। जानकारी के अनुसार काशी से आए एक पंडित और उनके साथ मौजूद महिलाओं व युवती को ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका में पकड़ लिया। ये लोग गांव के बाहर नदी किनारे एक पीपल पेड़ की पूजा कर रहे थे। ग्रामीणों को तब शक हुआ, जब उन्होंने इन लोगों को पूजा के बाद किसी पेड़ पर कील ठोकते देखा।
गांव में अनजान लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तेजी से फैल गई। गांव वालों ने चार लोगों को घेरकर पकड़ा और कोनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा कर रहे लोगों को अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि छतौना गांव के एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए ये लोग पूजा करने आए थे।
पूजा की सलाह के अनुसार पीपल पेड़ की पूजा की जा रही थी। गांव वालों ने थाने के बाहर हंगामा किया, लेकिन जब पुलिस ने प्रमुख ग्रामीणों की उपस्थिति में पूजा करने आए लोगों से बातचीत कराई, तब जाकर स्थिति साफ हुई और ग्रामीण शांत होकर लौट गए।