सरकारी नौकरी लगाने वाला गैंग पकड़ा, बेरोजगारों से वसूले लाखों रुपए

गैंग के सदस्य बेरोजगार युवकों को सरकारी विभागों में बिना वेकेंसी निकले नौकरी लगाने का लालच देते थे। पुलिस का दावा है कि गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी की है।

author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur police exposed a gang providing government jobs the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur police exposed a gang providing government jobs : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी नौकरी लगाने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य बेरोजगारों को अपने झांसे में लेकर बिना वैकेंसी निकले पुलिस, PWD, जेल, PHE, वन विभाग, शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने की बात कहते थे। इसके लिए फर्जी नियुक्ति आदेश और सर्विस बुक बेरोजगारों को थमाते थे।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

दो दर्जन से अधिक बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी

पुलिस का दावा है कि गिरोह ने अब तक दो दर्जन से अधिक बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। उनके पास से पुलिस ने 13 लाख रुपए कैश, इनोवा कार बरामद किया है। वहीं, बैंक अकाउंट में जमा तीन लाख रुपए को सीज कराया है। एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल के अनुसार कपिल गोस्वामी अपने साथी के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी प्रमाण पत्र देकर ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने सक्ती जिले के हसौद क्षेत्र के भातमाहुल निवासी गोविंद चंद्रा (35) पिता जतीराम चंद्रा से पैसे की वसूली की है। इसके एवज में उसे नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

इसी आधार पर टीम ने जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा निवासी मुख्य आरोपी कपिल गोस्वामी उर्फ कपिलेश्वर, गुरुशंकर दिव्य और पुरुषोत्तम तिवारी के साथ ही राजेंद्र पलांगे के घर में दबिश दी। वहां से फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी सेवा पुस्तिका के साथ ही अलग-अलग विभागों के सील मुहर और जेल प्रहरी की वर्दी बरामद की गई।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

गैंग का सरगना कपिल गोस्वामी

गैंग का सरगना कपिल गोस्वामी है। इन्होंने सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर चौहान और कथित पत्रकार गुरू दिव्यशंकर के साथ मिलकर गैंग बनाया। इसके बाद गैंग के सदस्य बेरोजगार युवकों को सरकारी विभागों में बिना वेकेंसी निकले नौकरी लगाने का लालच देते थे। गिरोह के सरगना कपिल गोस्वामी सरकारी विभागों में अपना पहुंच होने का रौब दिखाता था। युवकों को झांसे में लेने के लिए वह इनोवा कार में ड्राइवर और बॉडी गार्ड लेकर चलता था।

छत्तीसगढ़ की इस पंचायत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी अवॉर्ड

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज सरकारी नौकरी bilaspur news in hindi cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today