/sootr/media/media_files/2025/08/16/bilaspur-poxso-accused-escapes-police-station-the-sootr-2025-08-16-17-40-59.jpg)
Bilaspur POCSO accused abscond: बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र से पुलिस लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार युवक स्वरित सिंह (20) पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात दोनों आरक्षक गहरी नींद में सोते रहे।
क्या है कोनी थाना का मामला?
कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
एफआईआर के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तारी
गुरुवार की दोपहर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोनी थाना लाकर रातभर अभिरक्षा में रखा गया।
हथकड़ी सरकाकर फरार
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की निगरानी की जिम्मेदारी आरक्षक रविशंकर जगत और आरक्षक प्रदीप पाव को दी गई थी। लेकिन देर रात दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सो गए। इसी बीच तड़के करीब 4 बजे आरोपी ने मौका पाकर हथकड़ी सरकाई और फरार हो गया।
सुबह मची अफरा-तफरी
सुबह जब ड्यूटी स्टाफ ने आरोपी के भागने की जानकारी अधिकारियों को दी, तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कराया, लेकिन आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
नया मामला दर्ज, लेकिन कार्रवाई पर सवाल
पुलिस ने अब स्वरित सिंह के खिलाफ अभिरक्षा से फरार होने का नया मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। वहीं, जिस गंभीर लापरवाही के चलते यह घटना हुई, उस पर ड्यूटी में तैनात आरक्षकों के खिलाफ अब तक किसी विभागीय कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या है बिलासपुर पॉक्सो मामला?
|
पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। लोग पूछ रहे हैं कि जब हथकड़ी लगे आरोपी को थाने में रखा गया था, तो वह इतनी आसानी से कैसे फरार हो गया? क्या थाने की सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित है?
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है और अब सबकी नजर इस पर है कि आरोपी कब और कैसे पकड़ा जाता है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧