/sootr/media/media_files/2025/08/29/bilaspur-rainwater-harvesting-fine-the-sootr-2025-08-29-15-10-24.jpg)
बिलासपुर। जिले में लगातार गिर रहे भू-जल स्तर को रोकने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाने वाले 3 हजार 623 भवन मालिकों की सुरक्षा निधि (एफडीआर) राजसात करने की तैयारी हो रही है। निगम ने इन्हें तीन दिन में संतोषजनक जवाब पेश करने का नोटिस जारी किया है। जवाब नहीं देने की स्थिति में प्रति 100 वर्गमीटर पर 1,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
पढ़ें:फिल्मी स्टाइल में चलती कार से कूदी महिला, बोली- मुझे बचा लो, जानें क्या है मामला, देखें वीडियो
अनुमति के वक्त रखी थी शर्त
इन सभी से भवन निर्माण की अनुमति के समय यह शर्त रखी गई थी कि वे अपने परिसरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराएंगे, लेकिन अब तक यह कार्य नहीं कियाइस शर्त के तहत इन भवन मालिकों से 110 प्रति वर्गमीटर की दर से सुरक्षा निधि भी जमा कराई गई थी। नियमों के अनुसार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करने के बाद लिखित सूचना निगम कार्यालय को देने पर यह सुरक्षा निधि वापस कर दी जाती है, लेकिन सूचना न देने और निर्माण नहीं करने पर अब निगम ने सख्त कदम उठाते हुए इस रकम को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
FDR हो सकता है राजसात
निगम के भवन शाखा द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब या सबूत नहीं मिले तो एफडीआर को राजसात कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रति 100 वर्गमीटर पर 1000 की वार्षिक शास्ति भी लगाई जाएगी और यह जुर्माना तब तक जारी रहेगा जब तक संबंधित भवन मालिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कर उसकी प्रमाणित जानकारी निगम को नहीं देंगे।
पांच प्वॉइंट में समझें पूरी खबर
|
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 64 टीचर्स को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
रेन वाटर हार्वेस्टिंग क्यों है जरूरी?
सरकार ने 150 वर्गमीटर (1500 वर्गफीट) से अधिक के सभी भूखंडों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य किया है। इससे वर्षा जल का संचयन कर भूजल स्तर को संतुलित किया जा सकता है। भवन निर्माण अनुमति से पहले सुरक्षा निधि के रूप में राशि ली जाती है। निर्माण के बाद प्रमाणित सूचना देने पर राशि वापस कर दी जाती है।
पढ़ें: SECL कर्मचारियों से मिलकर कबाड़ वाले ने खरीदा चोरी का सामान, 6 कर्मचारी निलंबित
लग सकता है जुर्माना
ऐसा न करने पर एफडीआर जब्त होने के साथ ही जुर्माना भी लगेगा। इस संबंध में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि बीते पांच सालों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं बनाने वाले 3623 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। भवन बनवाने के दौरान जमा की गई सुरक्षा निधि की राशि को राजसात करने की तैयारी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝
Bilaspur Municipal Corporation | rain water harvesting | Rain water harvesting Chhattisgarh | ground water | ground water level | Bastar Water Conservation | Chhattisgarh groundwater conservation | बिलासपुर नगर निगम | छत्तीसगढ़ भूजल संरक्षण