बिलासपुर में पैसे लेकर SI हिलवा रहा था पलंग... SP के पास पहुंचा सबूत

Bilaspur sex racket : आरोपों की जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने SI को बुलाकर पूछताछ भी की थी। इस मामले में एक ऑडियो भी एसपी को दिया गया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Bilaspur sex racket SI line attached the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur sex racket : बिलासपुर में सब इंस्पेक्टर पर बड़े आरोप में कार्रवाई की गई है। दरअसल, बिलासपुर में सैक्स रैकेट चलाने वालों से पैसे लेने के आरोप पर एक SI को लाइन अटैच किया गया है। बताया गया है कि एसपी रजनेश सिंह के पास एसआई की शिकयतें पहुंच रही थीं।  मामला मोपका चौकी का है। इसके साथ ही उन्होंने कोटा टीआई को भी बदल दिया है।

90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियां पकड़ी गई थीं

जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी क्षेत्र में पिछले महीने सैक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसमें नेपाल, पश्चिम बंगाल की लड़कियां भी गिरफ्तार हुई थीं। कार्रवाई के दौरान सामने आया था कि चौकी प्रभारी और एसआई रामनरेश यादव सैक्स रैकेट चलाने वालों से पैसे की मांग करते थे।

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना

कभी थे नायब तहसीलदार , अब हुआ IAS Award .... मध्य प्रदेश से है नाता

एसपी के पास पहुंचा था ऑडियो

आरोपों की जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने यादव को बुलाकर पूछताछ भी की थी। एसआई यादव इस दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। इस मामले में एक ऑडियो भी एसपी को दिया गया था। इससे नाराज एसपी ने एसआई रामनरेश यादव को मोपका चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।

23 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

मंगलवार को एसपी रजनेश सिंह ने एसआई रामनरेश यादव को लाइन अटैच करने के साथ ही 23 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें तारबाहर थाने में पदस्थ एसआई संजीव ठाकुर को मोपका चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सहायक निरीक्षक मनोज यादव को अजाक से यातायात थाने भेजा गया है। यातायात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ध्रुव पांडेय को तारबाहर थाना भेजा गया है। महिला प्रधान आरक्षक रीना प्रधान को तारबाहर से कोनी थाना भेजा गया है।

 

बिलासपुर न्यूज इन हिंदी cg news in hindi बिलासपुर न्यूज cg news update cg news hindi छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today