स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों में लापरवाही पर एक्शन,4 बीईओ को नोटिस जारी

बिलासपुर संभाग में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया में देरी और फॉरवर्डिंग में लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-students-caste-certificate-delay-beo-notice the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में स्कूली छात्रों के जाति प्रमाण पत्रों के निर्माण में हो रही लापरवाहियों पर प्रदेश में सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग में सामने आई लापरवाही कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों और प्रगति में दिख रही शिथिलता के बाद कलेक्टर ने जिले के चारों विकासखंडों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (BEO) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी, 17 साल बाद महिला टीचर बर्खास्त

क्या है पूरा मामला?

राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के तहत स्कूली बच्चों को समय पर जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक लॉगिन आईडी और पासवर्ड एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिए गए थे। इसके बावजूद संकुल समन्वयकों द्वारा बच्चों के आवेदन अब तक आगे फॉरवर्ड नहीं किए गए हैं, जिससे छात्रों को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... STF ने किया फर्जी जाति प्रमाण-पत्रों से नौकरी पाने वालों का पर्दाफाश, डॉक्टर-इंजीनियर समेत कई अफसर फंसे!

साप्ताहिक टीएल बैठक में कार्रवाई

मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा (टीएल) बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जब स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया की जानकारी ली गई, तो स्थिति बेहद कमजोर पाई गई। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित बीईओ को नोटिस जारी करने और कार्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें... फर्जी जाति प्रमाण पत्र का बड़ा मामला: पूर्व IAS की बेटी पर लगे गंभीर आरोप

कलेक्टर की सख्त हिदायत

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि "शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय-सीमा में कार्य पूरा न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... खैरबार ग्राम पंचायत के बच्चों का अधर में भविष्य, राजस्व ग्राम का दर्जा न मिलने से स्कॉलरशिप और जाति प्रमाण पत्र अटके

आईएएस संजय अग्रवाल | CG News

  • शिकायतें बढ़ीं: बिलासपुर जिले में स्कूली छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में लगातार देरी की शिकायतें सामने आईं।

  • प्रक्रिया में सुस्ती: आईडी और पासवर्ड जारी होने के बाद भी एक सप्ताह तक आवेदन फॉरवर्ड नहीं किए गए।

  • संकुल स्तर पर लापरवाही: संकुल समन्वयकों की निष्क्रियता के चलते प्रमाण पत्र प्रक्रिया प्रभावित हुई।

  • बीईओ को नोटिस: चारों विकासखंड के बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

  • टीएल बैठक में फैसला: साप्ताहिक समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की जांच के दौरान यह निर्णय लिया गया।

4 बीईओ को नोटिस जारी बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन

यह मामला सरकारी योजनाओं की जमीनी क्रियान्वयन में अनदेखी और लापरवाही का एक उदाहरण है। जाति प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों में देरी, खासकर छात्रों के मामले में, उनकी शैक्षणिक और सामाजिक प्रगति पर सीधा असर डाल सकती है। कलेक्टर का यह कदम न केवल जवाबदेही तय करने की दिशा में है, बल्कि यह सिस्टम को अधिक जवाबदेह और संवेदनशील बनाने की कोशिश भी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News 4 बीईओ को नोटिस जारी बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन आईएएस संजय अग्रवाल बिलासपुर संभाग