बिलासपुर में 8वीं की बच्ची के साथ टयूशन टीचर करता था बैड टच, गिरफ्तार

ट्यूशन टीचर बैड टच के बाद छात्रा से कहता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी करीब एक साल से बच्ची को परेशानी कर रहा था। आरोपी सरकारी स्कूल में टीचर है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Bilaspur Tuition Teacher Arrest Bad Touch Girl Student the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bilaspur Tuition Teacher Arrest Bad Touch Girl Student : बिलासपुर में एक ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया गया है। उस पर कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ बैड टच करने का आरोप है। यही नहीं उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी। ट्यूशन टीचर बैड टच के बाद छात्रा से कहता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी करीब एक साल से बच्ची को परेशानी कर रहा था।

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

एक साल से कर रहा था परेशान

कोनी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम श्रवण कुमार (39) है। वह यूपी के महाराजगंज के धुंधली गांव का रहने वाला है।  आसपास के स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। आरोपी के पास आठवीं कक्षा की छात्रा भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इस दौरान छात्रा पर उसकी बुरी नीयत पड़ी।

रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी

12वीं की स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक ! बेहोशी के बाद मौत

सरकारी स्कूल में है टीचर

छात्रा ने पुलिस को बताया कि टीचर उसे लगातार परेशान कर रहा था। घटना के बारे में परिजन या फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। इसकी वजह से वह डर गई थी। टीचर की गंदी हरकतें लगातार बढ़ रही थीं।

इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। कोनी टीआई नवीन देवांगन के अनुसार मामले की जांच में तथ्य सामने आए, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी कोटा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में टीचर है।

FAQ

ट्यूशन टीचन ने छात्रा को धमकी क्यों दी ?
आरोपी ने अपनी गलत हरकतें छिपाने के लिए छात्रा को धमकी दी ताकि वह घटना किसी को न बताए।
छात्रा ने घटना की जानकारी किसे दी ?
छात्रा ने हिम्मत करके अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
आरोपी शिक्षक का मूल निवास कहां है ?
आरोपी श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के धुंधली गांव का रहने वाला है।

 

cg news hindi bilaspur news in hindi cg news update छत्तीसगढ़ न्यूज cg news in hindi सीजी न्यूज Girls bad touch बिलासपुर न्यूज Bilaspur News bad touch गुड टच और बैड टच CG News cg news today Good Touch and bad touch ट्यूटर का बैड टच good and bad touch