बिलासपुर में 8वीं की बच्ची के साथ टयूशन टीचर करता था बैड टच, गिरफ्तार
ट्यूशन टीचर बैड टच के बाद छात्रा से कहता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी करीब एक साल से बच्ची को परेशानी कर रहा था। आरोपी सरकारी स्कूल में टीचर है।
Bilaspur Tuition Teacher Arrest Bad Touch Girl Student : बिलासपुर में एक ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया गया है। उस पर कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ बैड टच करने का आरोप है। यही नहीं उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी। ट्यूशन टीचर बैड टच के बाद छात्रा से कहता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी करीब एक साल से बच्ची को परेशानी कर रहा था।
कोनी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम श्रवण कुमार (39) है। वह यूपी के महाराजगंज के धुंधली गांव का रहने वाला है। आसपास के स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। आरोपी के पास आठवीं कक्षा की छात्रा भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इस दौरान छात्रा पर उसकी बुरी नीयत पड़ी।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि टीचर उसे लगातार परेशान कर रहा था। घटना के बारे में परिजन या फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। इसकी वजह से वह डर गई थी। टीचर की गंदी हरकतें लगातार बढ़ रही थीं।
इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। कोनी टीआई नवीन देवांगन के अनुसार मामले की जांच में तथ्य सामने आए, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी कोटा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में टीचर है।
FAQ
ट्यूशन टीचन ने छात्रा को धमकी क्यों दी ?
आरोपी ने अपनी गलत हरकतें छिपाने के लिए छात्रा को धमकी दी ताकि वह घटना किसी को न बताए।
छात्रा ने घटना की जानकारी किसे दी ?
छात्रा ने हिम्मत करके अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
आरोपी शिक्षक का मूल निवास कहां है ?
आरोपी श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के धुंधली गांव का रहने वाला है।