Bilaspur Tuition Teacher Arrest Bad Touch Girl Student : बिलासपुर में एक ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया गया है। उस पर कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ बैड टच करने का आरोप है। यही नहीं उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी। ट्यूशन टीचर बैड टच के बाद छात्रा से कहता था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। आरोपी करीब एक साल से बच्ची को परेशानी कर रहा था।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
एक साल से कर रहा था परेशान
कोनी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम श्रवण कुमार (39) है। वह यूपी के महाराजगंज के धुंधली गांव का रहने वाला है। आसपास के स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता है। आरोपी के पास आठवीं कक्षा की छात्रा भी ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इस दौरान छात्रा पर उसकी बुरी नीयत पड़ी।
रिश्वत लेते पकड़ी मैडम छिपा रहीं चेहरा, 14 दिन CBI रिमांड में रहेंगी
12वीं की स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक ! बेहोशी के बाद मौत
सरकारी स्कूल में है टीचर
छात्रा ने पुलिस को बताया कि टीचर उसे लगातार परेशान कर रहा था। घटना के बारे में परिजन या फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। इसकी वजह से वह डर गई थी। टीचर की गंदी हरकतें लगातार बढ़ रही थीं।
इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। कोनी टीआई नवीन देवांगन के अनुसार मामले की जांच में तथ्य सामने आए, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी कोटा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में टीचर है।
FAQ