/sootr/media/media_files/2025/07/07/bilaspur-youths-sher-dance-on-temple-roof-during-muharram-procession-the-sootr-2025-07-07-18-20-10.jpg)
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में रविवार को मोहर्रम के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान एक विवादास्पद घटना ने धार्मिक तनाव का माहौल बना दिया। तारबाहर थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान कुछ युवक शेर नाच करते हुए पास के मां शारदा मंदिर की छत पर चढ़ गए और वहां डांस करने लगे।
इस पूरी घटना का वीडियो एक स्थानीय युवक ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें... GWALIOR : मुहर्रम के जुलूस में थाना प्रभारी ने जमकर बजाया ढोल ,देखने उमड़ी भीड़
मंदिर की छत पर नाच,सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ युवक मंदिर की छत पर चढ़े और वहीं पर शेर डांस करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने इसे देवी-देवताओं का अपमान और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तारबाहर थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर विरोध जताया।
पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया है ताकि समाज में वैमनस्य फैलाया जा सके। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... मुहर्रम के जुलूस पर औरंगजैब ने क्यों लगाई थी रोक
इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी भड़के संगठन
मामला यहीं नहीं रुका। सोशल मीडिया पर Sohail_Khan__786_92_pvt नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक हिंदू नेता की तस्वीर के साथ अपमानजनक भाषा और धमकी भरी बातें पोस्ट की गई थीं।
इसमें नेता के चेहरे पर क्रॉस का निशान लगाया गया और अभद्र टिप्पणियां की गईं। हिंदू संगठनों ने इसे समुदाय विशेष के खिलाफ उकसाने वाली कार्रवाई बताया और पुलिस से आईटी एक्ट व साइबर क्राइम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का बयान
तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना को गंभीरता से लिया गया है। वीडियो की जांच कर युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले अकाउंट की भी ट्रैकिंग की जा रही है।”
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून अपने तरीके से काम करेगा। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा न करने की चेतावनी दी गई है।
यह घटना धार्मिक आस्था से जुड़े स्थलों और आयोजनों की संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर करती है। पुलिस प्रशासन पर अब जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष जांच कर दोनों पक्षों को न्याय दिलाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस उपाय करे।
मंदिर की छत पर शेर डांस | बिलासपुर मुहर्रम जुलूस | मां शारदा मंदिर बिलासपुर | Bilaspur Muharram procession | sher dance on temple roof | Bilaspur News
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧