MBBS कर रहा कारोबारी का बेटा जन्मदिन मनाने गया... लौटा शव

MBBS student dies in Dehradun : एक माता-पिता यह सुनकर सदमें में आ गए, जब उन्हें पता चला कि उनके घर का इकलौता चिराग अब कभी वापस लौटकर नहीं आएगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Bilaspur's MBBS student dies in Dehradun
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MBBS student dies in Dehradun : एक माता-पिता यह सुनकर सदमें में आ गए, जब उन्हें पता चला कि उनके घर का इकलौता चिराग अब कभी वापस लौटकर नहीं आएगा। दरअसल, उत्तराखंड के देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिलासपुर के मेडिकल छात्र समर्थ साहू उर्फ गुनगुन (20) की मौत हो गई। मिजोरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र समर्थ गुरुवार रात अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गया था। लौटते समय तेज रफ्तार बाइक चबूतरे से टकरा गई, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

गिरफ्तार होंगे पूर्व CM भूपेश बघेल ! थाने में FIR दर्ज

ऐसे हुआ हादसा

समर्थ और उसके तीन दोस्त दो बाइकों पर शहर में घूमने निकले थे। प्रेमनगर क्षेत्र के चौक पर तेज रफ्तार बाइक फिसलकर चबूतरे से टकरा गई। हादसे में बाइक दूर तक घिसट गई, और समर्थ के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। दोस्तों ने तुरंत परिजनों को हादसे की सूचना दी।

LIC Policy का ऐसे भी लिया जाता फर्जी क्लेम , चाचा-भतीजे की जोड़ी पकड़ी

माता-पिता का सहारा छिना

समर्थ बिलासपुर के नेहरू नगर में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी चंद्रशेखर साहू का इकलौता बेटा था। घर में मातम छा गया है। उसकी छोटी बहन रायपुर में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। परिवार और जान-पहचान वालों में शोक की लहर है। शुक्रवार को समर्थ के परिजन देहरादून पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर बिलासपुर रवाना हुए। शनिवार को समर्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शराब कारोबारी भाटिया के ठिकाने पर दो दिन चला बुलडोजर, तब हट सका कब्जा

पूर्व मंत्री अग्रवाल के राइट हैंड पांडेय के भाई-भतीजे निकले 420 ...जेल

FAQ

हादसा कब और कैसे हुआ?
हादसा गुरुवार रात प्रेमनगर क्षेत्र में हुआ। समर्थ और उसके दोस्त बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार बाइक चबूतरे से टकरा गई, जिससे समर्थ को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।
समर्थ के परिवार में कौन-कौन हैं?
समर्थ के पिता चंद्रशेखर साहू मेडिकल व्यवसायी हैं। परिवार में उसकी छोटी बहन है, जो रायपुर में नीट की तैयारी कर रही है। समर्थ इकलौता बेटा था।
हादसे के बाद क्या कदम उठाए गए?
दोस्तों ने तुरंत हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन शुक्रवार को देहरादून पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर बिलासपुर लौटे। शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today