बीजेपी ने विधायक के पति को पार्टी से निकाला, यह काम पड़ गया भारी

BJP expelled former MLA Siddhnath Paikra from the party : बीजेपी ने सामरी विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे सीनियर नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

author-image
Marut raj
New Update
BJP expelled former MLA Siddhnath Paikra from the party the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रफुल्ल पारे। रायपुर. BJP expelled former MLA Siddhnath Paikra from the party : रायपुर बीजेपी ने वरिष्ठ नेता और दो बार कि विधायक रहे सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से निकाल दिया है। सिद्धनाथ पैकरा सामरी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। सिद्धनाथ पैकरा ने जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने प्रदेश सरकार में मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ बयानबाजी की थी।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी के फायर ब्रांड पूर्व मंत्री ने लिया 100 करोड़ का मुआवजा

अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ लड़ा चुनाव

नगरीय निकाय चुनावों में बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ बीजेपी सख्त एक्शन ले रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सामरी विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे सीनियर नेता सिद्धनाथ सिंह पैकरा को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला , IED ब्लास्ट की चपेट में आए जवान

 

सिद्धनाथ पैकरा इस समय जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि उनकी पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा सामरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। सिद्धनाथ सिंह पैकरा पूर्व संसदीय सचिव भी रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... कंबोडिया स्कैम सेंटर का मास्टरमाइंड पुणे से धरा, 5 आरोपी गिरफ्तार

सिद्धनाथ पैकरा ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से सुधेश कुमार सिंह को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था। सिद्धनाथ पैकरा ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव लड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें... वकीलों ने करा दिया जज का ट्रांसफर, दो महीने से चल रही थी तना-तनी

पूर्व विधायक | Raipur News | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

Raipur News छत्तीसगढ़ बीजेपी CG News cg news in hindi सामरी विधानसभा cg news today cg news live news cg news live पूर्व विधायक