कंबोडिया स्कैम सेंटर का मास्टरमाइंड पुणे से धरा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Cambodia scam centre mastermind arrested from Pune : राजनांदगांव पुलिस ने मिशन साइबर सुरक्षा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है।

author-image
Marut raj
New Update
Cambodia scam centre mastermind arrested Pune the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cambodia scam centre mastermind arrested from Pune : राजनांदगांव पुलिस ने मिशन साइबर सुरक्षा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंबोडिया स्कैम सेंटर से जुड़े मुख्य आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी के फायर ब्रांड पूर्व मंत्री ने लिया 100 करोड़ का मुआवजा

जांच में पता चला कि गिरोह फर्जी निवेश कंपनियों के नाम पर ठगी करता था। साथ ही ऑनलाइन जॉब और टास्क के नाम पर भी लोगों को झांसा देता था। आरोपी बैंक खातों और रजिस्टर्ड सिम कार्ड उपलब्ध कराने के साथ क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसों को कंबोडिया भेजने का काम भी करते थे।

ये खबर भी पढ़ें... CG BREAKING : लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवार पिकअप से टकराए, 3 की मौत

ऐसे आया मामला सामने

जानकारी के अनुसार मामला तब सामने आया जब रूपेश साहू ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 22 दिसंबर को 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। जांच में आशुतोष शर्मा का नाम सामने आया।

ये खबर भी पढ़ें... वकीलों ने करा दिया जज का ट्रांसफर, दो महीने से चल रही थी तना-तनी

एसपी पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी रामेन्द्र सिंह की टीम ने कड़ी पूछताछ की। इसके बाद श्रेणिक कुमार सांघवी (24, गुजरात), शुभम तिवारी (26, डोंगरगढ़), दीपक नरेडी (27, डोंगरगढ़) और रोहित महेश कुमार वीरवानी (32, पुणे) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का एक सदस्य अल्केष कुमार मांगे कंबोडिया से लौटा था। उसे 20 मार्च को पुणे एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए गए।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला , IED ब्लास्ट की चपेट में आए जवान

FAQ

राजनांदगांव पुलिस ने किस अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ?
राजनांदगांव पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है, जो फर्जी निवेश कंपनियों, ऑनलाइन जॉब और टास्क के नाम पर ठगी करता था।
इस गिरोह के मुख्य आरोपी को कहां से गिरफ्तार किया गया ?
इस गिरोह के मुख्य आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है, जो कंबोडिया स्कैम सेंटर से जुड़ा हुआ था।
रूपेश साहू ने पुलिस में किस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी ?
रूपेश साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 दिसंबर को उनके बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।


राजनांदगांव न्यूज | साइबर फ्रॉड | छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड | Rajnandgaon News | rajnandgaon news in hindi | Chhattisgarh Cyber fraud | chhattisgarh cyber fraud news

साइबर फ्रॉड Chhattisgarh Cyber fraud rajnandgaon news in hindi छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड राजनांदगांव न्यूज chhattisgarh cyber fraud news Rajnandgaon News