सभापति बनते ही BJP ने नेता को पार्टी से निकाला, जीत के बाद भी घमासानी

छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP expelled leader from party became chairman ruckus even victory the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल लेटर जारी नहीं किया गया है। नूतन सिंह ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

दरअसल, 8 मार्च को हुए निगम सभापति चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल, बागी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहमान मैदान में थे। जिसमें नूतन सिंह ठाकुर ने 33 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। 

ये खबर भी पढ़िए...घोटाले का पैसा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के पास, ED को मिले सबूत

मैं भाजपा का था, हूं और रहूंगा - नूतन

इस मामले में हितानंद अग्रवाल ने कहा कि, उन्होंने निष्कासन की खबर सोशल मीडिया पर देखी है। उनको भी अभी तक पार्टी से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। उनका मानना है कि, पार्टी ने यह फैसला सोच-समझकर लिया होगा। सभापति नूतन सिंह ठाकुर का कहना है कि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं बीजेपी का था, हूं और रहूंगा।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

नूतन 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित- जिला अध्यक्ष

बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नूतन सिंह ठाकुर ने चुनाव लड़ा। इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया था। यह अनुशासनहीनता में आता है। इसलिए नूतन को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...

कांग्रेस MLA बघेल के घर ED रेड से नाराज, करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन

गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा

Chhattisgarh BJP BJP बीजेपी CG News cg bjp cg news update cg bjp govt chhattisgarh BJP Government chhattisgarh BJP Govt cg news today