BJP leader committed suicide : बीजेपी नेता और कोयला कारोबारी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की है। तिफरा क्षेत्र के परसदा में रहने वाले बीजेपी नेता व कोयला कारोबारी कुछ दिन से लेनदेन को लेकर परेशान चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसके चलते उन्होंने मंगलवार को जहर खा लिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
CGPSC 2024 : नए साल में 246 पदों के लिए होगी परीक्षा, देखें नोटिफिकेशन
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होगा नगर निकाय-पंचायत चुनाव
पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय के अनुसार तिफरा के परसदा में रहने वाले नरेंद्र कौशिक कोयले का कारोबार करते थे। इसके साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का काम भी था। उन्होंने मंगलवार को जहर का सेवन कर लिया। इसके चलते तबीयत बिगड़ने पर उनको परिजन अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे। देर शाम तक चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। अपोलो अस्पताल प्रबंधन की ओर से देर रात करीब 11 बजे इसकी सूचना थाने में दी गई। पुलिस के अनुसार बुधवार को परिजन की मौजूदगी में शव का पीएम कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर नरेश कौशिक कोयले का भी कारोबार करते थे। उनका लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इस वजह से वे पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसके चलते ही उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की पड़ताल किए जाने का दावा कर रही है।
अडानी पर BJP ही नहीं कांग्रेस की भी मेहरबानी, भूपेश ने दिया क्लियरेंस
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला