BJP नेता ने कांग्रेस नेता को मारी टक्कर... दर्दनाक मौत

Kondagaon Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में BJP नेता पूर्णेंदु कौशिक ने अपनी कार से कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP leader hits Congress leader kondagaon painful death the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में BJP नेता पूर्णेंदु कौशिक ने अपनी कार से कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अपनी भाभी और आरोपी की पत्नी के साथ शादी के लिए खरीदारी करने जा रहे थे। मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हेमेंद्र भोयर है। 

ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर

कांग्रेस नेता को 15-20 मीटर तक कार से घसीटा

हादसे के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम कर थाने का घेराव कर दिया। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान हेमेंद्र की बाइक से साथ में जा रही आरोपी की पहली पत्नी ने बताया कि वह पीछा करते हुए आ रहा था। अचानक टक्कर मारकर 15-20 मीटर तक कार से घसीटा, फिर मरा की नहीं देखने के लिए आरोपी कार से उतारा और देखकर भाग गया।

ये खबर भी पढ़िए....जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका

जानिए कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, हेमेंद्र भोयर बाइक से अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए कोंडागांव जा रहे थे, तभी डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में बीजेपी नेता ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे। हेमेंद्र मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक हेमेंद्र भोयर मुलमुला ग्राम पंचायत के पंच थे, जबकि उनकी भाभी चंपी सरपंच है। पूर्णेंदु कौशिक इन लोगों से पहले से दुश्मनी रखता था। आरोप है कि ये लोग टारगेट में थे, जिसमें से एक की जान चली गई।

ये खबर भी पढ़िए....प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG

FAQ

कोंडागांव जिले में किस कांग्रेस नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई और हादसे के आरोपी का क्या नाम है?
कोंडागांव जिले में कांग्रेस नेता हेमेंद्र भोयर की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के आरोपी का नाम पूर्णेंदु कौशिक है, जो कि भाजपा नेता हैं।
हादसे के दौरान कांग्रेस नेता को कितनी दूर तक घसीटा गया और उसके बाद आरोपी ने क्या किया?
हादसे के दौरान कांग्रेस नेता हेमेंद्र भोयर को 15-20 मीटर तक कार से घसीटा गया। इसके बाद आरोपी पूर्णेंदु कौशिक ने कार से उतरकर देखा कि वह मर गया है और फिर मौके से भाग गया।

Road Accident | सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा | कोंडागांव न्यूज | CG News | cg news update | cg news today

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर

छत्तीसगढ़ CG News Road Accident छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा सड़क हादसा कोंडागांव cg news update cg news today