छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि भाजयुमो नेता राकेश यादव और उसके दो साथियों ने छावनी एसडीएम हितेश पिस्दा से गाली-गलौज, अभद्रता और धक्का-मुक्की की। मामला उस समय का है जब एसडीएम एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे और उनकी गाड़ी पोटिया चौक पर राकेश यादव की कार से हल्की टकरा गई। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और झगड़े की नौबत आ गई।
पुलिस के अनुसार, भाजयुमो नेता राकेश यादव विद्युत नगर से अपनी कार में विपिन चावड़ा और मनोज कुमार के साथ राजनांदगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान पोटिया चौक पर उसकी गाड़ी की टक्कर एसडीएम की सरकारी गाड़ी से हो गई। गाड़ी पर एसडीएम का पदनाम भी लिखा हुआ था, बावजूद इसके राकेश यादव ने अपने साथियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
एसडीएम हितेश पिस्दा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पद्मनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस घटना ने प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दी है। एक अधिकारी पर इस तरह का हमला, वह भी किसी राजनीतिक संगठन से जुड़े व्यक्ति द्वारा, कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करता है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अधिकारी के साथ बदसलूकी या हमले को गंभीरता से लिया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।