शिक्षक से मांगी रिश्वत, आम जनता से की बदसलूकी और नप गए तहसीलदार साहब

बिलासपुर। आम जनता से बदसलूकी और शिक्षक से रिश्वत मांगने के आरोपी तहसीलदार एनके सिन्हा को कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने निलंबित कर दिया है। कमिश्नर ने यह कार्रवाई सक्ती कलेक्टर प्रतिवेदन पर की है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
jaijaipur-tehsildar-bribery-suspension-bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
बिलासपुर। आम जनता से बदसलूकी और शिक्षक से रिश्वत मांगने के आरोपी तहसीलदार एनके सिन्हा को कमिश्नर सुनील कुमार जैन ने निलंबित कर दिया है। कमिश्नर ने यह कार्रवाई सक्ती कलेक्टर प्रतिवेदन पर की है। शिक्षक से ड्राइवर के फोन पे पर रिश्वत मंगवाने वाले और राजस्व प्रकरण के निराकरण के दौरान आम जनता से दुर्व्यवहार करने वाले तहसीलदार को कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है। तहसीलदार का उक्त संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ था। 

रिश्वत लेने का आरोप

सक्ती जिले के जैजैपुर तहसीलदार पर आरोप है कि न्यायायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजस्व प्रकरण के निराकरण को लेकर आम जनता से बदसलूकी की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इसके साथ ही तहसीलदार पर राजस्व प्रकरण के निराकरण के एवज में शिक्षक दिलीप चंद्रा से रिश्वत मांगी थी।  उनपर यह भी आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर अपने ड्राइवर के खाते में 24 मार्च  को 15 हजार रुपए और 26 मार्च को 5 हजार रुपए  ट्रांसफर कराए थे। 

शिक्षक ने बनाया वीडियो

रिश्वत देने के बाद भी जब शिक्षक दिलीप चंद्रा के राजस्व प्रकरण का निराकरण नहीं हुआ। तो शिक्षक दोबारा तहसीलदार के पास पहुंचे। इस बार तहसीलदार ने काम करने के एवज में एक बार फिर से रिश्वत की मांग कर दी। इससे परेशान होकर शिक्षक गुपचुप तरीके से वीडियो बना रहा था। इसी दौरान तहसीलदार को इसकी भनक लग गई। 

जांच में दोषी पाने पर कार्रवाई

भनक लगने पर तहसीलदार ने पुलिस बुला ली और शिक्षक पर बदलूकी करने के साथ सरकारी दस्तावेज गायब करने का झूठा आरोप लगाते हुए उसे जेल भेज दिया। इसके बाद तहसीलदार की ओर से लानदेन के दौरान की गई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 

कमिश्नर ने की कार्रवाई

नोटिस का जवाब तहसीलदार की ओर से 8 जुलाई को पेश किया गया। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने प्रतिवेदन कमिश्नर के पास भेजा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने तहसीलदार को निलंबित कर दिया। 

Tehsildar, Suspension, Bribery, government action, Revenue Department, corruption, Chhattisgarh News, CG News, bilaspur, निलंबन, तहसीलदार निलंबित, नायब तहसीलदार निलंबित, सरकार का एक्शन, राजस्व विभाग, राजस्व विभाग, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज

सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज राजस्व विभाग राजस्व विभाग सरकार का एक्शन रिश्वत नायब तहसीलदार निलंबित तहसीलदार निलंबित निलंबन bilaspur CG News Chhattisgarh News corruption Revenue Department government action Bribery Suspension Tehsildar
Advertisment