MCU भोपाल के पूर्व कुलपति उपासने ने छोटे भाई BJP नेता को जड़ा थप्पड़

MCU Bhopal : दोनों ही 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई का RSS से नाता रहा है और वह रायपुर की पूर्व विधायक हैं। टिकरापारा इलाके में हरचंद राय पेट्रोल पंप के पास मेन रोड वाले मकान को लेकर इनके बीच विवाद है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
BJP leader Sachchidanand Upasne former Vice Chancellor of MCU Bhopal Jagdish Upasne property dispute the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MCU Bhopal : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय यानी MCU  भोपाल के पूर्व कुलपति ने अपने छोटे भाई को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।

दोनों ही उम्रदराज हैं और इनके बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पूर्व VC के भाई छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन पर डकैती करने का आरोप लगाया है।

तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस

पूर्व विधायक 92 साल की मां के सामने बच्चों में हो रही मारपीट

छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैं सच्चिदानंद उपासने। इनके बड़े भाई हैं जगदीश उपासने। वे MCU भोपाल के कुलपति रहे हैं। घटना 20 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे की बताई गई है।

दोनों ही 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई का RSS से नाता रहा है और वह रायपुर की पूर्व विधायक हैं।

जानकारी के अनुसार रायपुर के टिकरापारा इलाके में हरचंद राय पेट्रोल पंप के पास मेन रोड में इनका मकान है। इसी मकान को लेकर इनके बीच विवाद है।

100 करोड़ में Apollo BSR बेचकर भागा मशहूर डॉक्टर एमके खंडूजा गिरफ्तार

ताला तोड़कर सामान निकालने पर विवाद

पिछले कुछ सालों से सच्चिदानंद अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो गए हैं। नहीं रहते हैं। यहां पर  उनका दफ्तर अब भी है। आरोप है कि इसी दफ्तर में वह परिवार के लोगों को बिना बताए ताला तोड़कर सामान निकलवा रहे थे। इसी बात पर विवाद हुआ है।

जगदीश उपासने का कहना है कि सच्चिदानंद अचानक 8-10 लोगों को लेकर आए और शटर का ताला तुड़वाकर सामान निकलवाने लगे।

महतारी नहीं जिंदा, बेटे पर कसेगा फंदा... लौटाना होगा पैसा

इस पर जगदीश उपासने ने इस पर उन्हें रोका और कहा किया तुम अपने ही घर में इस तरह ताला तोड़कर क्यों घुस रहे हो।

वही, सच्चिदानंद उपासने का कहना  है कि उनके बड़े भाई कांग्रेसियों के मोहरे बन रहे हैं। भूपेश बघेल उनके दोस्त हैं।

सच्चिदानंद ने आरोप लगाया कि बड़े भाई जगदीश उपासने ने उनकी पत्नी से भी मारपीट की। जगदीश उपासने प्रॉपटी हड़पना चाहते हैं।

AIIMS प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने की मरीज की पिटाई

cg news update BJP cg news hindi CG News छत्तीसगढ़ बीजेपी cg news today mcu bhopal