MCU Bhopal : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय यानी MCU भोपाल के पूर्व कुलपति ने अपने छोटे भाई को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।
दोनों ही उम्रदराज हैं और इनके बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पूर्व VC के भाई छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन पर डकैती करने का आरोप लगाया है।
तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस
पूर्व विधायक 92 साल की मां के सामने बच्चों में हो रही मारपीट
छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैं सच्चिदानंद उपासने। इनके बड़े भाई हैं जगदीश उपासने। वे MCU भोपाल के कुलपति रहे हैं। घटना 20 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे की बताई गई है।
दोनों ही 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई का RSS से नाता रहा है और वह रायपुर की पूर्व विधायक हैं।
जानकारी के अनुसार रायपुर के टिकरापारा इलाके में हरचंद राय पेट्रोल पंप के पास मेन रोड में इनका मकान है। इसी मकान को लेकर इनके बीच विवाद है।
100 करोड़ में Apollo BSR बेचकर भागा मशहूर डॉक्टर एमके खंडूजा गिरफ्तार
ताला तोड़कर सामान निकालने पर विवाद
पिछले कुछ सालों से सच्चिदानंद अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो गए हैं। नहीं रहते हैं। यहां पर उनका दफ्तर अब भी है। आरोप है कि इसी दफ्तर में वह परिवार के लोगों को बिना बताए ताला तोड़कर सामान निकलवा रहे थे। इसी बात पर विवाद हुआ है।
जगदीश उपासने का कहना है कि सच्चिदानंद अचानक 8-10 लोगों को लेकर आए और शटर का ताला तुड़वाकर सामान निकलवाने लगे।
महतारी नहीं जिंदा, बेटे पर कसेगा फंदा... लौटाना होगा पैसा
इस पर जगदीश उपासने ने इस पर उन्हें रोका और कहा किया तुम अपने ही घर में इस तरह ताला तोड़कर क्यों घुस रहे हो।
वही, सच्चिदानंद उपासने का कहना है कि उनके बड़े भाई कांग्रेसियों के मोहरे बन रहे हैं। भूपेश बघेल उनके दोस्त हैं।
सच्चिदानंद ने आरोप लगाया कि बड़े भाई जगदीश उपासने ने उनकी पत्नी से भी मारपीट की। जगदीश उपासने प्रॉपटी हड़पना चाहते हैं।