/sootr/media/media_files/2025/09/18/cg-bjp-essue-2025-09-18-12-49-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ विमल चोपड़़ा ने वित्त और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी पर अपमान करने का आरोप लगाया है। लिखे पत्र में डॉ. चोपड़ा ने कहा है 16 सितंबर को समय लेकर पहली बार आपके दर्शन के लिए बंगले पहुंचे थे लेकिन भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की इस प्रकार अपमानजनक स्थिति हमारे समस्त समर्पित लोगों के लिए विचारणीय है। आपके व्यवहार से हम लोग निराश और हताश हुए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल डॉ. विमल चोपड़ा भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं। पत्र के अनुसार वे बॉयो मेडिकल वेस्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलना चाहते थे। इसके लिए वे बाकायदा समय लेकर प्रकोष्ठ के सहयोगियों को लेकर तय समय अनुसार मंत्री चौधरी के बंगले पहुंचे थे लेकिन पत्र के अनुसार उन्हें 45 मिनट इंतजार करवाया गया और आगे मिलने का समय भी नहीं दिया गया। जिससे डॉ. विमल चोपड़ा और उनकी टीम आहत होकर वापस लौट आई।
यह खबरें भी पढ़ें...
सूरजपुर में 594 NHM कर्मचारी बर्खास्त,छत्तीसगढ़ में अब तक 794 कर्मचारियों की सेवा समाप्त
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री के बीच के विवाद को ऐसे समझें
|
फोन पर नहीं मिलता जवाब
पत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया है कि बॉयो मेडिकल वेस्ट मामले को लेकर आपसे कई बार फोन करने और बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मिलने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पीए से समय लेकर 16 सितंबर रात मंत्री से मिलने बंगले पहुंचे थे।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में CRPF भर्ती: सैकड़ों पदों के लिए शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया...
बंगले में लिखी चिठ्ठी
लंबे इंतजार के बाद जब चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम और उनके साथ गए प्रदेश के डॉक्टर मंत्री चौधरी से नहीं मिल पाए तो नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने मंत्री बंगले में ही पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के नाम से पत्र लिखा और बैरंग वापस लौट आए।