BJP made women district presidents : भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। संगठनात्मक हिसाब से बीजेपी के छत्तीसगढ़ में 36 जिले हैं। इनमें से 34 जिलों के अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। इन 34 में से 3 जिलों की कमान महिलाओं के हाथ सौंपी गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन तीन में से दो जिले कोर नक्सल प्रभावित जिले हैं, जिनमें महिलाओं को अध्यक्ष बनाया गया है।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
ये दो जिले हैं कोर नक्सल एरिए
बीजेपी ने चौकी मोहला मानपुर से नम्रता सिंह और एमसीबी से चम्पा देवी तथा संध्या पंवार को नारायणपुर का जिला अध्यक्ष बनाया है। इनमें चौकी मोहला मानपुर और नारायणपुर कोर नक्सल एरिया हैं। यहां पर नक्सलियों का लगातार मूवमेंट रहता है। यहां तक कि नारायणपुर जिले में तो नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ आए दिन होती ही रहती है।
नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात
महिला वोटर्स पर फोकस
छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश में कई जगहों पर महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। ऐसे में बीजेपी की ओर से महिलाओं को जिले की कमान देने से महिला वोटर्स में सकारात्मक संदेश जा सकता है। इसका फायदा स्थानीय निकाय के चुनाव में मिल सकता है।
प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे, इनमें एक शादीशुदा
इन जिलों में बीजेपी ने किए अध्यक्ष घोषित
अजय साहू- बेमेतरा
दीपक सिंह ठाकुर- बिलासपुर (शहर)
मोहित जैसवाल-बिलासपुर (ग्रामीण)
भारत सिंह सिसोदिया- सरगुजा
चंपा देवी पावले- मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर सोनहट
देवेंद्र तिवारी- कोरिया
सेवकराम नेताम- कोण्डागांव
डॉ. बिसेसर साहू- खैरागढ़
धमतरी- प्रकाश बैस
येतराम साहू- महासमुंद
आनंद यादव- बलौदाबाजार
धनीराम बारसे- सुकमा
संतोष गुप्ता- दंतेवाड़ा
संध्या पंवार- नारायणपुर
वेदप्रकाश पांडे- बस्तर
टिकेस्वर गबेल- सक्ती
ज्योति पटेल-सारंगगढ़ बिलाईगढ़
अंबेश जांगड़े- जांजगीर चाम्पा
अनिल चंद्राकर को गरियाबंद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ऑपरेशन की रात रची साजिश... नक्सलियों को पता था फोर्स का सीक्रेट प्लान
रविवार को इन जिलों के अध्यक्ष हुए थे घोषित
-रायपुर ग्रामीण- श्याम नारंग
- कांकेर- महेश जैन
- रायपुर शहर- रमेश ठाकुर
- भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन
- दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक
- बीजापुर- घासीराम नाग
- गौरेला पेंड्रा- लालजी यादव
- बालोद- चेमन देशमुख
- सूरजपुर- मुरलीधर सोनी
- मुंगेली- दीनानाथ केशरवानी
- रायगढ़- अरूंणधर दिवान
- बलरामपुर- ओमप्रकाश जायसवाल
- जशपुर- भरत सिंह
- चौकी मोहला मानपुर- अध्यक्ष नम्रता सिंह
- कोरबा - मनोज शर्मा