/sootr/media/media_files/2025/07/12/bjp-mla-guru-khushwant-saheb-convoy-attacked-the-sootr-2025-07-12-21-01-49.jpg)
BJP MLA Guru Khushwant Saheb: छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब आरंग विधायक और सतनामी समाज के प्रमुख गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना बेमेतरा से रायपुर लौटते समय भोईनाभांठा इलाके में हुई, जहां पर उनके काफिले की गाड़ी पर भारी पत्थरबाजी की गई।
इस हमले में विधायक की गाड़ी के आगे का शीशा बुरी तरह टूट गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान या चोट नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति पर काबू पाया गया।
ये खबर भी पढ़ें... सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, टायर-पत्थर फेंके, जानें क्या था विवाद
कहां और कैसे हुआ हमला?
जानकारी के मुताबिक, विधायक खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रायपुर लौट रहे थे। जब उनका काफिला बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा क्षेत्र से गुजर रहा था, तब अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे काफिले में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी रामकृष्ण साहू स्वयं मामले की तफ्तीश में जुटे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
विधायक दीपेश साहू से मुलाकात
हमले के बाद गुरु खुशवंत साहेब बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पहुंचे, जहां पर उन्होंने बेमेतरा एसपी से बातचीत की और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस दौरान समाज के अन्य लोग भी वहां पहुंचे और हमले की कड़ी निंदा की।
विधायक खुशवंत साहेब के काफिले पर हमलाकार्यक्रम से लौटते वक्त हमला विधायक की कार को नुकसान पुलिस मौके पर पहुंची बेमेतरा विधायक से मुलाकात सतनामी समाज में आक्रोश |
सतनामी समाज में आक्रोश, इलाके में तनाव
इस हमले की खबर के बाद सतनामी समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने इसे सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हमला बताया। कई जगहों पर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी
बेमेतरा पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के पीछे क्या मकसद था और हमलावर कौन थे। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला | बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब | Arang MLA Khushwant Saheb | MLA Khushwant Saheb attacked | BJP MLA Khushwant Saheb | CG Braking News
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧