/sootr/media/media_files/2025/08/01/bjp-mla-ishwar-sahu-distributed-lakhs-rupees-from-government-treasury-to-relatives-the-sootr-2025-08-01-16-28-00.jpg)
बिरनपुर के भाजपा विधायक ईश्वर साहू एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल है। इस बार का कारण विधायक द्वारा अपने रिश्तेदारों को स्वेच्छानुदान के नाम पर सरकारी खजाने से मनमर्जी पैसा बांटने का मामला। आरोप है कि ईश्वर साहू ने अनुदान देने में मनमर्जी करते हुए अपने माता-भाभी के इलाज के नाम पर 30-30 हजार रुपए निकाल लिए हैं।
विधायक निधि के इस लूट में उनके पीएसओ, पीए और ऑपरेटर भी पीछे नहीं है। इन लोगों ने पिछले डेढ़ साल में न केवल उनके चाचा भतीजे को बल्कि ससुराल पक्ष के लोग की मौज करवाई है। आंकड़ों के अनुसार यह 28 लाख रुपए से भी ज्यादा का मामला है। इस संबंध लिस्ट वायरल होने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस इसे स्वेच्छानुदान घोटाला बता रही है।
कॉंग्रेस ने लिस्ट किया वायरल..
आरोप है कि विधायक ईश्वर साहू के अलावा उनकी सुरक्षा से लेकर निजी काम-काज देखने वाले ने मिलकर स्वच्छेदानुदान घोटाला कर दिया है। स्वेच्छानुदान कि इस सूची में शामिल जो हितग्राही हैं, उनमें से अधिकतर PSO ओम साहू, PA दिग्विजय केशरी, अनुज वर्मा और ऑपरेटर धीरज पटेल के रिश्तेदार हैं। कांग्रेस ने इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पेज से इस लिस्ट को वायरल कर तंज कैसा है।
PSO ने रिश्तेदारों को दिलवाया स्वेच्छानुदान
ईश्वर साहू के PSO ओम साहू पर आरोप है कि स्वच्छेदानुदान पाने वाले हितग्राहियों में अधिकतर उनके रिश्तेदार शामिल हैं। करीब 20 से अधिक नजदीकी रिश्तेदारों , जिन्हें 40 हजार, 30 हजार, 25 हजार और 20 हजार रुपये तक दिए गए हैं. सूची में शामिल लगभग सभी हितग्राहियों के उपनाम साहू है। और सभी का संबंध ओम साहू से बताया गया है।
PA दिग्विजय केशरी के भी रिश्तेदारों का नाम
इसी तरह से विधायक के PA दिग्विजय केशरी के रिश्तेदारों का नाम भी सूची में शामिल है। सूची में शामिल करीब 7 हितग्राहियों का संबंध दिग्विजय से बताया गया है। इनमें भतीजा, साढ़ू और अन्य शामिल हैं। इन हितग्राहियों को 40 हजार, 30 हजार और 25 हजार तक स्वेेच्छनुदान दिया गया है।
PA अनुज वर्मा भी नहीं रहे पीछे
विधायक के एक अन्य पीए अनुज वर्मा पर भी आरोप है कि उन्होंने भी अपने परिवार के सदस्य और अन्य को 20-20 हजार का स्वेच्छानुदान दिलवाया है। इसी तरह कम्प्यूटर ऑपरेटर धीरज पटेल में भी रिश्तेदारों के नाम स्वेच्छानुदान सूची में शामिल है। धीरज के रिश्तेदारों को भी 30 हजार से 25 हजार तक अनुदान दिया गया है।
कांग्रेस ने कसा तंज..
कांग्रेस ने स्वेच्छानुदान सूची सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार और विधायक ईश्वर साहू पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि भाई का… चाचा का…मामा का सबका पैसा ले रहा है ईश्वर साहू. विधायक के पीएसओ, पीए का कारनामा देखिए. रिश्तेदारों में राशि बांटकर खा गए। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि राम राज की बात है, जितना लूट सको तो लूट लो... स्वेच्छानुदान जरूरत मंदों के लिए होता है। विधायक तो बंदरबांट में लगे हैं। नारियल और तीन प्रतिशत की बात तो दिल्ली तक पहुंची है। ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं हुई तो समझो बड़े लोग भी शामिल हैं।
पहली बार विधायक बने हैं ईश्वर साहू
ईश्वर साहू पहली बार विधायक बने हैं। दरअसल करीब 3 साल पहले दो संप्रदायों के बीच हुए विवाद में उनके बेटे की जान चली गई थी। जिसमे इनका गांव बिरनपुर लगभग 1 महीने तक जलता रहा। भाजपा ने इस मुद्दे को पहचाना और ईश्वर साहू को साजा विधानसभा सीट से टिकट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इनके लिए सभा कर वोट मांगा था। जिसके बाद लोगों ने ईश्वर साहू को किसान से विधायक बना दिया। इन्होंने साजा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और कई बार के विधायक मंत्री रह चुके रविंद्र चौबे को मार दी थी।
जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि
मुख्यमंत्री और मंत्रियों की ओर से स्वेच्छानुदान राशि का जरूरतमंदों को देने का प्रावधान है। ऐसे लोग जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है। हितग्राही विधायक से या मंत्री से स्वेच्छानुदान मांगते हैं। उनकी अनुशंसा के बाद कलेक्टर उन्हें आवश्यकतानुसार पैसा देते है।
पिछली भाजपा सरकार में भी हुई थी गड़बड़ी
वर्ष 2013 से 2018 के बीच में भाजपा सरकार के दौरान मंत्री भैयालाल राजवाड़े के ऊपर भी स्वेच्छानुदान घोटाले का आरोप लगा था। कांग्रेस की तरफ से लिस्ट जारी कर आरोप लगाया गया था कि मंत्री राजवाड़े ने अपने रिश्तेदारों सहित बिना जरूर मंद कई लोगों को 5 साल में करोड़ों रुपए का स्वेच्छानुदान बांट दिया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
बिरनपुर गांव का मामला | बिरनपुर भाजपा विधायक | BJP MLA Ishwar Sahu | CG News