/sootr/media/media_files/2025/07/12/bjp-power-hike-congress-protest-chhattisgarh-the-sootr-2025-07-12-19-01-14.jpg)
रायपुर। बिजली की बढ़ी कीमतों का विरोध शुरु हो गया है। कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर बिजली की दरों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लूटने का काम किया जा रहा है।
पढ़ें: नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बर्थडे सेलिब्रेशन बना मुसीबत, DSP की पत्नी सहित 6 लोगों पर जुर्माना
दाम में हुआ इजाफा
घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोत्तरी कृषि पंप के बिजली के दाम में की गई है। इसमें 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी गई है। कांग्रेस ने कहा कि किसान पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं, अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर तोड़ दी गई है। बैज ने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
इस तरह हुई बिजली की दरों में वृद्धिसाल बिजली की दर |
(बीजेपी की वर्तमान सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे यानी 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी)
पढ़ें: BEO साहब का तुगलगी फरमान, बोले- 'मीडिया से दूरी बनाएं सभी स्कूल'
'खाद के नाम पर ठगे जा रहे किसान'
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है। प्रदेश में किसानों को उर्वरक नहीं मिल पा रहा, बोनी का काम, रोपाई का समय तेजी से बीत रहा है, खुले बाजार में भी खाद उपलब्ध नहीं है। सरकार लगातार झूठ बोल रही की पूरे प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। सरकार ने विज्ञापन भी जारी किया है कि सरकारी सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में नैनो, डीएपी उपलब्ध है। दूसरी तरफ सरकार अभी दिनांक 11 जुलाई फिर से नैनो खरीदने के लिए टेंडर करवा रही है।
छत्तीसगढ़ में 10 साल पुरानी VAT देनदारियां खत्म, 40 हजार व्यापारियों को मिलेगा सीधा फायदा
कांग्रेस ने उठाए सवाल
- कब खरीदी होगी, कब सप्लाई और भंडारण होगा, कब बाटेंगे, जरूरत तो आज है।
- महंगे दाम पर खाद लेने के लिए किसान को व्यापारियों के पास झोंक दिया।
- 1350 में मिलने वाला खाद 2000 में बेचे जा रहे है, कोचियों, बिचौलियों और जमाखोरी को सरकार का संरक्षण है।
- प्रदेश में 2354 सहकारी समितियों के स्टॉक डिटेल सरकार सार्वजनिक करें, झूठे प्रचार नहीं।
- हमने अपने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा है कि वे खुद सोसायटी में जाकर भौतिक सत्यापन करें।
पढ़ें: जल्दी करें अप्लाई, इस तारीख तक ही भरे जाएंगे अग्निवीर योजना के फॉर्म
increase in electricity prices, Chhattisgarh, Congress protest, increase in electricity rates, farmer protest, Chhattisgarh News, CG News, Raipur, बिजली के दामों में इजाफा, किसानों का प्रदर्शन, किसानों का प्रदर्शन, कांग्रेस का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज