बोर्ड के स्टूडेंट्स को अब ऐसे मिलेगा बोनस मार्क्स.... जानिए ये स्कीम

बोर्ड एग्जाम में बोनस मार्क्स देने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने गजब की योजना बनाई है। अब बोनस अंक लेने के लिए बोर्ड के बच्चों को खुद ही टीचर बनना पड़ेगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Board students now get bonus marks like this
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बोर्ड एग्जाम में बोनस मार्क्स देने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने गजब की योजना बनाई है। अब बोनस अंक लेने के लिए बोर्ड के बच्चों को खुद ही टीचर बनना पड़ेगा। दरअसल, 10 निरक्षरों को पढ़ाने व उनके पास होने पर उन्हें पढ़ाने वाले दसवीं, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों, जिन्हें स्वयंसेवी शिक्षक बनाया गया है, ऐसे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बोनस के 10 अंक देने का प्रावधान है।

बता दें कि रायगढ़ में 28 हजार 800 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं, इन्हें साक्षर करने के लिए 2832 स्वयंसेवी शिक्षक तैयार किए गए हैं। स्वयंसेवी शिक्षकों के मामले में रायगढ़ प्रदेश में 20 वें नंबर पर है जबकि पड़ोसी जिला सारंगढ़ 1000 हजार स्वयंसेवी शिक्षकों के विरूद्ध 1206 स्वयंसेवी शिक्षक रजिस्टर्ड कर दूसरे स्थान पर है। वहीं दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे ऊपर है। 

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

कई लोग ऐसे जिन्हें अक्षर का भी ज्ञान नहीं


निरक्षरता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं के बाद भी जिले में साक्षरता की स्थिति चौंकाने वाली है। करीब चार माह पहले हुए सर्वे के अनुसार 15 साल से अधिक उम्र के 29 हजार 414 लोगों को अक्षर ज्ञान तक नहीं है। यानि उन्हें अपना नाम तक लिखना नहीं आता है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले की साक्षरता दर 73.7 प्रतिशत थी। 

निरक्षरों को चिह्नांकित करने सर्वे का काम शिक्षकों ने मोबाइल एप के माध्यम से किया है। इस दौरान जिले में 29 हजार 414 लोगों को चिह्नांकित किया गया है, जिन्हें अक्षर ज्ञान तक नहीं है। इन निरक्षरों को साक्षर करने के लिए नवभारत, नव उल्लास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निरक्षरों के रजिस्ट्रेशन के बाद इन्हें साक्षर करने वालों का भी रजिस्ट्रेशन किया गया है।

महाकुंभ में उप महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता से साथ ठगी, लगा चूना

इस साल मार्च में पहली तो दूसरी परीक्षा सितंबर में

निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए शुरू की गई नव भारत, नव उल्लास योजना के तहत साल में दो बार परीक्षा एनआईओएस द्वारा ली जाती है। इस वर्ष की पहली परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। साल की दूसरी परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पास होने वालों को नवसाक्षर कहा जाएगा। इस परीक्षा में वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले साक्षरता की परीक्षा दी थी, लेकिन किसी कारणवश के पढ़ना लिखना भूल गए हैं।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

एक भी निरक्षर फेल हुआ तो नहीं मिल पाएगा बोनस अंक

बोनस अंक देने के लिए यह भी प्रावधान किया गया है कि 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी जिन 10 निरक्षरों को पढ़ाएंगे, उन सभी निरक्षरों के पास होने पर ही उन्हें बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक मिलेगा। एक भी निरक्षर फेल हुआ तो बोनस अंक नहीं मिलेगा। इन स्वयंसेवी शिक्षकों को राज्य स्तर से पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। 200 घंटे का अध्ययन कराया जाएगा।

 

FAQ

बोनस अंक कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं?
10वीं और 12वीं के विद्यार्थी जिन निरक्षरों को पढ़ाएंगे, उन्हें अगर सभी निरक्षर पास हो जाते हैं, तो उन्हें बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक मिलेंगे। यदि एक भी निरक्षर फेल हो जाता है, तो बोनस अंक नहीं मिलेंगे।
नव भारत, नव उल्लास योजना क्या है?
नव भारत, नव उल्लास योजना के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए एनआईओएस द्वारा साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य निरक्षरों को अक्षर ज्ञान देना और उन्हें साक्षर बनाना है।
निरक्षरों को चिह्नांकित करने के लिए कौन सा तरीका अपनाया गया है?
निरक्षरों को चिह्नांकित करने के लिए शिक्षकों ने मोबाइल एप के माध्यम से सर्वे किया है। इसके तहत जिले में 29,414 लोगों को निरक्षर के रूप में चिह्नांकित किया गया है।

 

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

cg news in hindi board exam 2025 10th-12th board exam 12th board exam cg news update cg news hindi 10th board exam CG News cg news today board exam board exam date