/sootr/media/media_files/2025/01/16/l1sUUoJYzeuZSW7LtjLA.jpg)
AI image.
प्रयागराज महाकुंभ में उप महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता से साथ ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल के साथ रूम बुकिंग के दौरान ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। डिप्टी एजी के पीए ने ठगी की सूचना चकरभाठा थाने में दी है। फिलहाल इस मामले में चकरभाठा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
2 करोड़ हर महीने कमीशन लेते थे लखमा, 2 साल में 2161 करोड़ का शराब घोटाला
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
वकील फर्जी ADM बना, हार्ट अटैक से हुआ था खुलासा
प्रयागराज महाकुंभ में पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कोरबा में रहने वाले वकील का ADM बनकर रौब जमाने का मामला भी सामने आया था। कोरबा के रहने वाले विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताया था। यह जानकारी उन्होंने हॉस्पिटल में दी थी। दरअसल, रविवार को प्रयागराज माघ मेले में विक्रम परिवार सहित मेला घूमने निकले थे।
रजिस्ट्री के साथ ही हो जाएगा नामांतरण, नहीं करना होगा अलग से आवेदन
इसी दौरान उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा। देखते ही देखते थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल मेले के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। वहां हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद छावनी सामान्य अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। अस्पताल में उन्होंने खुद को कोरबा का एडीएम बताया। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का कहना था कि उनके जिले में इस नाम का कोई एडीएम कार्यरत नहीं है।
पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की चौंकाने वाली रिपोर्ट... बड़े अफसर बेकसूर!