बड़े घर के लड़के-लड़कियों की गंदी करतूत, देशभर से उड़ाए करोड़ों रुपए

CG Cyber Crime News : छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। अच्छे परिवार के पढ़े-लिखे लड़के-लड़कियों ने ऐसा काम किया है, जिससे पुलिस भी हैरान हो गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Boys and girls from good families stole crores rupees cyber crime
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Cyber Crime News : छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। अच्छे परिवार के पढ़े-लिखे लड़के-लड़कियों ने ऐसा काम किया है, जिससे पुलिस भी हैरान हो गई है। लड़के-लड़कियों ने देशभर से करोड़ों रुपए उड़ा लिए। लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट ले लिए, फिर उन अकाउंट से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

कई जिलों के लड़के-लडकियां शामिल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, सूरजपुर और रायपुर के लड़के-लड़कियों ने ऑनलाइन सट्टा और साइबर फ्रॉड के पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट फ्रॉड का पूरा नेटवर्क बनाया। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है। 

यह आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी का काम शुरू किया था। यह सभी युवा काफी पढ़े-लिखे हैं। इनमें मैकेनिकल इंजीनियर और MBA होल्डर भी है। जिन खातों से लेन-देन हुआ है, उन पर भी एक्शन लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव से पहले ही जीत गई BJP की प्रत्याशी, नहीं लड़ पाई कांग्रेस

केंद्रीय गृह मंत्रालय से आया था मेल

दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय से दुर्ग पुलिस को एक मेल आया था। उसमें कर्नाटका बैंक की दुर्ग ब्रांच में संचालित 111 संदिग्ध खातों की जांच करने कहा गया। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग सीएसपी चिराग जैन के नेतृत्व में मोहन नगर थाने की पुलिस और क्राइम टीम को लगाया।

पुलिस को जांच में पता चला कि, दुर्ग भिलाई के लड़के और लड़कियों ने मिलकर ठगी का नेटवर्क बनाया। यह लोग देशभर के अलग-अलग लोगों से संपर्क कर उन्हें पैसों का लालच देकर उनका बैंक खाता ले लेते थे। इसमें बड़ी संख्या में कॉर्पोरेट करंट अकाउंट तक लोगों से लिए गए।

ये खबर भी पढ़ें... कॉलेज प्रिंसिपल को ही ठग लिया... खुद को बताया IGNOU का प्रोफेसर

2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन

पुलिस को 111 बैंक खातों में से 35 ऐसे अकाउंट मिले, जिसमें 2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। यह पैसा साइबर ठगी और महादेव ऑनलाइन सट्टा के जरिए आया था। पुलिस ने 15 खाता धारकों और 20 खाता उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : छत्तीसगढ़ में कार को बम से उड़ाया... हमले से दहला भिलाई

 

 

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : छत्तीसगढ़ में कार को बम से उड़ाया... हमले से दहला भिलाई

Cyber ​​crime CG News Bhilai cg cyber froud cyber crime Chhattisgarh bhilai crime news cg news update cg news hindi CG Cyber Crime CG Cyber Crime news cg news today