टेंडर में अफसरों ने की गड़बड़ी,CM को हुई जानकारी, अब प्रोजेक्ट बिल्डर को

Branded Residential Project Nava Raipur : नवा रायपुर सेक्टर 24 में ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए 18.64 का एरिया जो कुल 75 हजार 440.9126 स्क्वायर फीट है, सरकार द्वारा अलॉट किया गया है।

author-image
Khushboo thakre
New Update
Branded Residential Project Nava Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Branded Residential Project Nava Raipur : एनआरएवीपी के अफसर मिलीभगत कर एक होटल मालिक को टेंडर देने की कवायद कर रहे थे।  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जानकारी मिलने के बाद अब यह प्रोजेक्ट बिल्डर को अलॉट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनआरडीए द्वारा ऑनलाइन इनविटेशन के माध्यम से टेंडर अलॉटमेंट किया था।

ये खबर भी पढ़ें... 108 एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी की चोरी पकड़ी गई...30 करोड़ रुपए सरेंडर

इसके तहत नवा रायपुर सेक्टर 24 में ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए 18.64 का एरिया जो कुल 75 हजार 440.9126 स्क्वायर फीट है, सरकार द्वारा अलॉट किया गया है। यह सेक्टर 24 प्लाट -1 बनाया जाना है। इसके लिए निवेदा कर दी गई गई है। जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा और इसके बाद जमीन बिल्डर को अलॉट की जाएगी। 

ये खबर भी पढें... 26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश

होटल ब्रांड को दिया जाने वाला था प्रोजेक्ट


ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट को पहले किसी नामी होटल ब्रांड को दिया जाना था। इस बात सीएम ऑफिस तक पहुंची। इसके बाद इसे मानक निविदा के लिए भेजा गया। अब जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सौरभ कुमार का कहना है कि टेंडर किसी होटल मालिक को नहीं दिया जा रहा। इसकी अभी निविदा जारी गई है। जल्द ही टेंडर अलॉट होने के बाद इस प्रोजेक्ट को बिल्डर को दिया जाएगा। इसकी मानक निविदा तैयार कर ली गई है। जल्द ही टेंडर खोले जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... फ्रांस के राष्ट्रपति को भेंट में PM मोदी ने दी छत्तीसगढ़ की कलाकृति

क्या है प्रोजेक्ट -

यह प्रोजेक्ट नया रायपुर के सेक्टर 24 में तैयार किया जाएगा, जो कि एक फ्यूचर ब्रांडेड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट होगा। इसे रहने के लिए भी और कमर्शियल वर्क के लिए भी बनाया जाएगा। इसे रेजिडेंशियल लेआउट की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें हर चीज लग्जीरियस होगी। जिस तरह इस प्रोजेक्ट का नाम ब्रांडेड रेजिडेंशियल है, उसी तरह इसका निर्माण भी ब्रांडेड तरीके से किया जाएगा। यहां आम नहीं खास लोग निवास करते नजर आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CG में UP पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रहा था नकली दरोगा, पकड़ा गया

Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh CM Vishnudev Sai NRDA will build the market nrda Nava Raipur Film City नवा रायपुर