गुरुद्वारे गए थे भाई-बहन घर लौटी लाश... दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत

छत्तीसगढ़ में तीन भाई-बहन समेत एक दोस्त दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। चारों गुरुद्वारे से पाठ करके घर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक कार पेड़ से टकरा गई और दोनों बहनें समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Brother sister gone Gurudwara tragic accident home three died bhilai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में तीन भाई-बहन समेत एक दोस्त दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। चारों गुरुद्वारे से पाठ करके घर वापस लौट रहे थे। तभी अचानक कार पेड़ से टकरा गई और दोनों बहनें समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं भाई की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। 

UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री

दर्दकान हादसे का शिकार हुए भाई-बहन

जानकारी के मुताबिक, तीन भाई-बहन मरोदा निवासी दीपिका कौर (28) और पूनम कौर (33) और भाई परमवीर सिंह (23) अपने दोस्त लोकेंद्र उइके (32) की कार से गुरुद्वारा गए थे। पाठ के बाद जब वे वापस घर लौट रहे थे तो उनकी कार दर्दनाक हादसे के चपेट में आ गई। हादसे में दोनों बहनों समेत दोस्त लोकेंद्र उइके की जान चली गई।

लोकेंद्र इनका दोस्त था। शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे कार क्रमांक CG 07 AT 2620 सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक्यूपमेंट चौक की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही थी। कार लोकेंद्र चला रहा था। उसके बगल में परमवीर बैठा था। पीछे की सीट पर दीपिका और पूनम बैठी थी।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

दो लोगों की अस्पताल में मौत

इसी बीच कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर झाड़ियों में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और डायल-112 को कॉल कर सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक एक की मौके पर और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है।

एयरबैग ने दिया धोखा

बताया जा रहा है कि, ड्राइवर समेत किसी भी पैसेंजर ने सीट-बेल्ट नहीं लगाया था। हादसे के बाद एक भी एयरबैग नहीं खुले। लोगों का कहना है कि, अगर उन्होंने सीट-बेल्ट लगाया होता, तो एयर बैग खुलने से उनकी जान बच सकती थी।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

पाठ में गए थे भाई-बहन

लोकेंद्र धनोरा दुर्ग का सिविल कॉन्ट्रैक्टर था। वहीं पूनम का तालाक हो चुका था। उसका एक 16 साल का बेटा है, जो 10वीं में पढ़ रहा है। दीपिका घर पर ही रहती थी। दोनों परमजीत की बहन हैं। लोकेंद्र उनका कॉमन फ्रेंड था।

पुलिस ने बताया कि परमजीत की दादी के निधन के बाद कैंप गुरुद्वारा पावर हाउस में पाठ था। उसमें शामिल होने गए थे। फिलहाल तीनों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

10वीं के छात्र हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

FAQ

दर्दनाक हादसे में कौन-कौन शिकार हुए और वे कहां जा रहे थे?
दर्दनाक हादसे में भाई-बहन दीपिका कौर (28), पूनम कौर (33), परमवीर सिंह (23) और उनके दोस्त लोकेंद्र उइके (32) शिकार हुए। वे सभी भिलाई के कैंप गुरुद्वारा पावर हाउस में पाठ में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे।
हादसा कैसे हुआ और उसकी वजह क्या थी?
हादसा भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 में हुआ, जहां उनकी कार पेड़ से टकराकर झाड़ियों में जा घुसी। बताया गया कि कार तेज रफ्तार में थी और किसी भी पैसेंजर ने सीट-बेल्ट नहीं लगाया था। हादसे के दौरान एयरबैग नहीं खुले, जिससे जानमाल का नुकसान हुआ।
घायलों और मृतकों के बारे में क्या जानकारी है?
हादसे में दीपिका कौर, पूनम कौर और लोकेंद्र उइके की मौत हो गई, जबकि परमवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

Chhattisgarh News CG News Bhilai Road Accident Accident in Bhilai 3 killed in road accident chhattisgarh road accident सड़क हादसा chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today cg road accident