मुसलमानों के मकानों पर चला बुलडोजर... अभी 182 घर टूटेंगे

छत्तीसगढ़ में नागा निकाय चुनाव से पहले बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bulldozers run on Muslim houses 182 houses demolished the sootr

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव से पहले बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में अब तक 30 घरों को तोड़ा गया है। बता दें कि अभी 60 घरों पर बुलडोजर चलना बाकी है। इस करवाई के लिए प्रशासन को कड़ी विरोध का सामना करना पड़ा। अब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो बहुत कई परेशानी हुई। 

धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के पुलिस ने फाड़े कपड़े... बैड टच

500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

यह कार्रवाई सरगुजा के महामाया पहाड़ पर बसे अवैध कब्जे पर किया गया है। यहां झारखंड से आए मुसलमानों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इन अवैध कब्जेधारियों की संख्या इतनी बड़ी है कि ये कार्रवाई एक दिन में नहीं की जा सकती। सरकार ने इस कार्रवाई के लिए प्रशासन को तीन दिनों का मोहलत दिया है। इसके लिए प्रशासन एक दिन में 60 घरों पर बुलडोजर चलाएगी। 

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

182 कब्जाधारियों को हटाया जाएगा

एक दिन में 60 मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करने से तीन दिन में इस इस कार्रवाई को पूरा किया जाएगा। बता दें कि 2022 में राजनितिक दबाव के चलते इस कार्रवाई को रोक दिया गया था। अब कांग्रेस की सरकार जाते ही इन अवैध कब्जेधारियों को फिर से हटाया जा रहा है। सरकार ने इस जगह से 182 कब्जाधारियों को हटाने का नोटिस जारी किया है। 

भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

440 लोगों का अतिक्रमण

सरगुजा के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर से लगे महामाया पहाड़ को काटकर करीब 450 लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसमें कब्जाधारियों के मकान और बाड़ी बने हैं। साल 2021 में जिला प्रशासन, वन विभाग के संयुक्त अमले के सर्वे में 440 लोगों का अतिक्रमण पाया था।

पहले चरण में 60 लोगों का अवैध कब्जा तोड़ने के लिए सोमवार सुबह फोर्स के साथ प्रशासनिक और वन विभाग की टीम पहुंची। जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। फोर्स के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में कब्जाधारियों ने एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया।

FAQ

सरगुजा के महामाया पहाड़ पर बुलडोजर कार्रवाई क्यों की जा रही है?
सरगुजा के महामाया पहाड़ पर झारखंड से आए 440 से अधिक लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण हटाने और पहाड़ के संरक्षित क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए की जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा?
कब्जाधारियों ने एकजुट होकर भारी विरोध किया। प्रशासन को विरोध के कारण कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल (500 से अधिक पुलिसकर्मी) तैनात करना पड़ा। 182 कब्जाधारियों को हटाने की प्रक्रिया को तीन दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई।

आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

Chhattisgarh News CG News अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर अवैध अतिक्रमण चला बुलडोजर आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर chhattisgarh news update Chhattisgarh news today bulldozer action cg news update Bulldozer Action in CG Bulldozer Action in Chhattisgarh cg news today Bulldozers on Muslim houses Bulldozer action on Muslim houses