/sootr/media/media_files/2025/01/20/dUpI1eUAK8vhNBAjPoW5.jpg)
2900 सहायक शिक्षक नौकरी से हटाए जाने के बाद जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नौकरी वापस पाने के लिए सहायक शिक्षक साम, दाम, दंड, भेद की निति अपना रहे हैं। नौकरी के लिए सहायक शिक्षक सरकार से प्रदर्शन के जरिए कई दिनों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन, इस पर सरकार की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला
महिला सहायक शिक्षकों के साथ बदसलूकी
इस दौरान धरने पर बैठी महिला सहायक शिक्षकों के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। पुलिस ने महिला टीचर्स के कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं कई टीचर्स को पुलिस घसीटकर ले गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो पुलिस ने महिला टीचर्स को बैड टच किया। धरने पर बैठी महिला टीचर्स ने बताया कि कुछ लोग शराब पीकर आए थे। वहीं, गाड़ी पर बैठाते समय लड़कों के भी कपड़े फट गए।
भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें
मरीन ड्राइव के पास शिक्षकों का धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन के कारण तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर दोपहर से लेकर रात तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जाम की वजह से दिनभर वाहन फंसे रहे। इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी रही। बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
FAQ
MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार