भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

भारत के बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले कई युवाओं की हाई लेवल स्पेशल क्लास लेंगे। इस क्लास में एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सिखाएंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
indias biggest experts teach students how to invest in share market the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले कई युवाओं की हाई लेवल स्पेशल क्लास लेंगे। इस क्लास में एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सिखाएंगे। इस क्लास के लिए मुंबई से इन्वेस्टर्स विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ आएंगे। स्पेशल क्लास में इन्वेस्टर्स फाइनेंशियल ट्रेडिंग के बारे में स्टूडेंट्स को सारी इम्पोर्टेन्ट जानकारियां देंगे। 

धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के साथ पुलिस ने की बर्बरता

युवाओं को मिलेगा प्रोफेशनल ट्रेनिंग

शेयर मार्केट के इस स्पेशल क्लास में युवाओं को पूरी तरह स्पेशल के साथ-साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे युवाओं को शेयर मार्केट में स्टार्टअप और इन्वेस्ट करने में आसानी होगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के भविष्य के लिए एक सुनहरा एजुकेशनल समझौता किया है। प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार ने मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) यानी एक तरह का एजुकेशनल समझौता किया है। 

CG Breaking : मासूम के गले में फंसा चायनीज मांझा, एक झटके में मौत

स्टूडेंट्स को मिलेगी शेयर ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट की स्पेशल क्लास

इस समझौते पर विष्णु देव साय की कैबिनेट ने बैठक के दौरान मुहर लगाया है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ी जानकारी दी है। साव ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि हम MOU करेंगे। इसका मकसद यहां के बच्चों को शेयर ट्रेडिंग के बारे में बताया जाए। राज्य के युवाओं को वित्तीय बाजार निवेश के साधन, वित्तीय नियोजन का नॉलेज दिया जाएगा। सरकार स्टूडेंट स्किलिंग प्रोग्राम (SSP) के तहत यह समझौता करने जा रही है।

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि, स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को इसका फायदा होगा। समझौते के तहत हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले सकेंगे।

MOU के बाद शेयर मार्केट को समझने की चाह रखने वाले और इसमें करियर बनाने का सपना देखने वाले युवा अपनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की मदद से ट्रेनिंग ले पाएंगे। NSE के ट्रेनर यूथ को जानकारी देंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को मुंबई के स्टॉक एक्सचेंज भी ले जाया जाएगा।

क्या है करियर ऑप्शन ?

स्टॉक ट्रेडिंग के फील्ड में करियर बनाने मैथ्स, फाइनेंस, अकाउंटिंग और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई जरूरी है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। सेबी रजिस्टर्ड इंवेस्ट एडवाइजर (Invest Advisor) या सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट (Research Analyst) बनाया जा सकता है।

MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने NSE के साथ किस उद्देश्य से MOU साइन किया है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के साथ MOU साइन किया है ताकि स्कूल और कॉलेज के छात्रों को शेयर मार्केट, वित्तीय बाजार निवेश और वित्तीय योजना की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जा सके।
स्टॉक ट्रेडिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किन विषयों का ज्ञान जरूरी है?
स्टॉक ट्रेडिंग में करियर बनाने के लिए गणित, फाइनेंस, अकाउंटिंग और इकोनॉमिक्स का ज्ञान होना जरूरी है। इसके अलावा, छात्र सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर या रिसर्च एनालिस्ट बन सकते हैं।

 

share market share market down chhattisgarh news update mumbai share market indian investment in share market cg news update SHARE MARKET HIGH share market all time high CG News SHARE MARKET NEWS cg news today Share Market Crash Chhattisgarh News