न्यायधानी में कारोबारी से 3.15 करोड़ की ठगी,मेडिकल सप्लाई के बहाने लूटा

CG Crime News : बिलासपुर के कारोबारी को दवाइयां और सर्जिकल आइटम की सप्लाई करने का झांसा देकर गुवाहाटी के सप्लायर ने 3 करोड़ 15 लाख रुपए की ठगी कर ली।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Businessman cheated 3.15 crore rupees looted pretext medical supplies the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर के कारोबारी को दवाइयां और सर्जिकल आइटम की सप्लाई करने का झांसा देकर गुवाहाटी के सप्लायर ने 3 करोड़ 15 लाख रुपए की ठगी कर ली। कारोबारी से उसने एडवांस बतौर किश्तों में पैसे ले लिया, जिसके बाद न तो मेडिकल सामानों की सप्लाई की और न ही पैसे वापस किए। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : CGPSC पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

गुवाहाटी के शातिर ने ऐसे की ठगी

तिफरा के आर्या कॉलोनी में रहने वाले राकेश खरे दवाई और सर्जिकल आइटम के सप्लायर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि साल 2021 में असम के गुवाहाटी में रहने वाले नरेंद्र सिन्हा से उनकी मुलाकात हुई थी। उसने खुद को उत्तरी कछार हिल्स स्वायत्त जिला परिषद यानी कि दिमा हसाओ के काउंसिल का मेंबर बताया। साथ ही व्यापार में राकेश की मदद करने की बात कही। उसने मई में दिमा हसाओ से फेस मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स के ऑर्डर की कॉपी भेजी और बताया कि यह ऑर्डर 14 करोड़ का था।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED का समन, शराब घोटाले में होना होगा 15 मार्च को पेश

बड़ा आर्डर मिलने का दिया झांसा

राकेश खरे को उसने गुवाहाटी में विवेक फुकान, हिरेंद्र सिन्हा से मुलाकात कराई और बताया कि दोनों फेस मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स का सप्लायर है। उनसे सामान खरीदी करने के लिए एडवांस पैसे दिला दिया। साथ ही बड़ा ऑर्डर मिलने का झांसा दिया। उसके कहने पर राकेश ने विवेक फुकान और हिरेंद्र सिन्हा के फर्म को अलग-अलग कर तीन करोड़ 15 लाख रुपए एडवांस बतौर भुगतान कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...

नक्सलियों के गढ़ में प्रियंका चोपड़ा... प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आईं

CG Vyapam Vacancy: परीक्षाओं का सिलसिला शुरू... कई पदों पर निकली भर्ती

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news crime news today