/sootr/media/media_files/2025/02/22/4bP3KsN8tuEgx8wve7Xo.jpg)
Share Market Fraud Case : अगर आपके भी लाखों रुपए शेयर मार्केट में निवेश पर हैं तो उसकी अच्छे से जांच करें या निवेश करने से पहले सौ बार सोचें.... एक करोबारी के शेयर मार्केट में मोटा पैसा कमाने के लालच में 57 लाख रुपए डूब गए।
ये खबर भी पढ़िए...रायपुर , बिलासपुर में बैठेंगे पुलिस कमिश्नर... साय सरकार कर रही तैयारी
आरोपी ने 13 बार झांसे में लिया
दरअसल, रायपुर में शातिर ने शेयर मार्केट के नाम पर कारोबारी से 57 लाख रुपए लूट लिए। शातिर ने पहले कारोबारी से एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद 13 बार अलग-अलग किस्त में पैसे जमा कराए। मोटा मुनाफा दिखाकर आरोपी कारोबारी को झांसे में लेता रहा।
ये खबर भी पढ़िए...सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट का फ्लश दबाते ही धमाका, बच्ची झुलसी
ऐसे हुआ ठगी का एहसास
डूंडा में रहने वाला नीरज वर्मा पेशे से कारोबार है। मोटा मुनाफा पाने के लालच में नीरज ने 57 लाख रुपए निवेश में लगा दिए। जब कारोबारी ने पैसा निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने 22 लाख की डिमांड की। लंबे समय तक निवेश करने और रिटर्न न मिलने से करोबारी को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एप में पैसे डूबे
नीरज ने पुलिस को बताया कि, अरोपी ने एक एप डाउनलोड कराया। इस एप में नीरज ने अलग-अलग किस्त में पैसा जमा किया। कुछ ही दिन में एप में मोटा मुनाफा दिखाने लगा। जब पैसा निकालने का प्रयास किया तो ठग ने पैसे की डिमांड की। पुलिस ने खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...किसानों को खेती और युवाओं को खेल में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...MLA देवेंद्र यादव बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल से रिहा...बर्थडे गिफ्ट