कारोबारियों को अब जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। करदाताओं को अब कर चुकाने में आसानी होगी। इसके साथ ही जुर्माना-ब्याज दोनों में भी बड़ी छूट मिलने वाली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही प्रदेश में एक नया नियम लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के 25 हजार से ज्यादा करदाताओं को लाभ मिलेगा।
कारोबारियों को अब देना होगा 18% GST... लागू हुआ ये नियम
लागू होगी एकमुश्त निपटान योजना
प्रदेश की साय सरकार जल्द ही एक बार फिर से एकमुश्त निपटान योजना लागू करेगी। इसके तहत वैल्यू एडेड टैक्स (वैट टैक्स) से जुड़े लंबित पड़े मामलों को निपटाया जाएगा। इस योजना को उन लोगों के लिए लागू किया जा रहा है, जिनके मामले जुलाई 2017 से पहले लंबे समय से पड़े हुए हैं। बता दें कि, यह योजना 31 मार्च 2025 तक चलेगी। संभावना है कि यह योजना इस महीने (नवंबर) के अंतिम हफ्ते तक लागू किया जा सकता है।
UGC NET में शामिल हुआ 'आयुर्वेद बायोलॉजी'... जानिए पूरे नियम
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लोगों को आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए करदाताओं को वैट के पोर्टल में आवेदन करना होगा। बता दें कि, इस योजना के तहत करदाताओं को 100% जुर्माना में छूट और 90% तक ब्याज पर छूट मिलेगा। इस योजना को 2023 में भी चलाया गया था, जिससे 25 हजार करदाताओं को लाभ मिला था।
अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए