/sootr/media/media_files/2025/04/19/umxh6xDcx8hlF5NW7k9p.jpg)
राजधानी रायपुर के उरला इलाके में जर्मन शेफर्ड डॉग खरीदने के लिए ई-रिक्शा चालक ने अपनी बुजुर्ग मां से 200 रुपए मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए रिक्शा चालक ने अपनी मां के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। घर में मौजूद आरोपी की पत्नी अपनी सास का बचाव करने दौड़ी तो उसने पत्नी पर भी हथौड़े से वार कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर
मां को जान से मार डाला
सिर पर गहरी चोट लगने से पत्नी भी बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर घर पर सो रहे बच्चे और मोहल्ले वाले भागकर आए। उन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी की बुजुर्ग मां और पत्नी को एम्स ले जाया गया, जहां बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए....प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG
200 रुपए के लिए ली जान
पत्नी के सिर का ऑपरेशन करने की नौबत है। देर रात तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। उरला पुलिस ने बताया कि उरला नागेश्वर नगर निवासी प्रदीप देवांगन (44) ई-रिक्शा चलाता है। उसने किसी से 800 रुपए में जर्मन शेफर्ड डॉग का सौदा किया था। 600 रुपए थे।
200 रुपए की जरूरत थी। शुक्रवार सुबह मां गणेशी बाई (70) से डॉग 200 रुपए मांगे। गणेशी ने मना किया तो प्रदीप भड़क गया। हथौड़ी से सो रही बुजुर्ग मां के सिर पर दो-तीन वार कर दिए। उसको आवाज सुनकर प्रदीप की पत्नी रामेश्वरी आई तो उसके सिर पर भी दो वार किए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई।
ये खबर भी पढ़िए....जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर
Raipur News | cg raipur news | crime news | Chhatarpur Crime News | Crime news The sootr | Crime News Raipur