जर्मन शेफर्ड डॉग खरीदने के लिए मां की ले ली जान, देखता रहा परिवार

जर्मन शेफर्ड डॉग खरीदने के लिए बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां से 200 रुपए मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए बेटे ने अपनी मां के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Buying German Shepherd dog son killed mother raipur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी रायपुर के उरला इलाके में जर्मन शेफर्ड डॉग खरीदने के लिए ई-रिक्शा चालक ने अपनी बुजुर्ग मां से 200 रुपए मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए रिक्शा चालक ने अपनी मां के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। घर में मौजूद आरोपी की पत्नी अपनी सास का बचाव करने दौड़ी तो उसने पत्नी पर भी हथौड़े से वार कर दिया। 

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा NIFT... सब्यसाची जैसे इनके कई डिजाइनर्स हैं मशहूर

मां को जान से मार डाला

सिर पर गहरी चोट लगने से पत्नी भी बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर घर पर सो रहे बच्चे और मोहल्ले वाले भागकर आए। उन्हें देखकर आरोपी भाग निकला। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी की बुजुर्ग  मां और पत्नी को एम्स ले जाया गया, जहां बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया गया। 

ये खबर भी पढ़िए....प्लास से दलित मजदूरों का प्राइवेट पार्ट खींचा... राजस्थान से आए थे CG

200 रुपए के लिए ली जान

पत्नी के सिर का ऑपरेशन करने की नौबत है। देर रात तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। उरला पुलिस ने बताया कि उरला नागेश्वर नगर निवासी प्रदीप देवांगन (44) ई-रिक्शा चलाता है। उसने किसी से 800 रुपए में जर्मन शेफर्ड डॉग का सौदा किया था। 600 रुपए थे।

200 रुपए की जरूरत थी। शुक्रवार सुबह मां गणेशी बाई (70) से डॉग 200 रुपए मांगे। गणेशी ने मना किया तो प्रदीप भड़क गया। हथौड़ी से सो रही बुजुर्ग मां के सिर पर दो-तीन वार कर दिए। उसको आवाज सुनकर प्रदीप की पत्नी रामेश्वरी आई तो उसके सिर पर भी दो वार किए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई।

ये खबर भी पढ़िए....जिंदगी से हार गया खिलाड़ी... इंस्टा में LIVE आकर फंदे पर लटका

FAQ

रायपुर के उरला इलाके में ई-रिक्शा चालक ने अपनी मां की हत्या क्यों कर दी?
ई-रिक्शा चालक प्रदीप देवांगन ने जर्मन शेफर्ड डॉग खरीदने के लिए अपनी मां गणेशी बाई से 200 रुपए मांगे थे। मां के मना करने पर गुस्से में आकर उसने हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के समय आरोपी की पत्नी के साथ क्या हुआ?
जब प्रदीप की पत्नी रामेश्वरी अपनी सास को बचाने दौड़ी, तो आरोपी ने उसके सिर पर भी हथौड़े से दो बार वार किया। पत्नी को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक है और सिर का ऑपरेशन करना पड़ सकता है।
घटना के बाद पुलिस को सूचना कैसे मिली और आरोपी का क्या हाल है?
घटना के दौरान हुई चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वाले घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक आरोपी मौके से फरार हो गया था। देर रात तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

ये खबर भी पढ़िए....CG का कोर नक्सली इलाका आतंक से मुक्त...आखिरी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Raipur News | cg raipur news | crime news | Chhatarpur Crime News | Crime news The sootr | Crime News Raipur

Raipur News रायपुर crime news Crime news The sootr Crime News Raipur Chhatarpur Crime News cg raipur news