CAF के जवान का खूनी खेल, ससुराल पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, चाचा ससुर और साली की मौत

कोरबा जिले के उमेंदी भांठा में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने ससुराल में ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें उसके चाचा-ससुर और साली की मौत हो गई। जवान कोरबा के बांगो बांध में तैनात था। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
CAF soldier

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल(CAF) के एक जवान ने अपनी ससुराल पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में ससुराल पक्ष के जवान के चाचा-ससुर और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। 

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि जवान कोरबा जिले के बांगो बांध की सुरक्षा पर तैनात था। बुधवार सुबह ड्यूटी से लौटते समय उसने यह वारदात अंजाम दी। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी सीएएफ जवान को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा की है।

घटना का पूरा विवरण

कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटना हुई, जब छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार ने अपनी साली मदालसा (17) और चाचा-ससुर राजेश कुमार (35) की सर्विस राइफल (Service Rifle) से हत्या कर दी। घटना हरदी बाजार थाना इलाके की है।

सूचना के अनुसार, जवान बुधवार को रिजर्व ड्यूटी में था, बुधवार को वह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसने अपने घर से सर्विस राइफल उठाकर उमेंदी भांठा गांव के मंदिर के पास इन दोनों पर गोली चला दी। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

क्यों न हम नक्सली बन जाएं?—छत्तीसगढ़ के CAF वेटिंग लिस्ट अभ्यर्थियों ने अमित शाह को लिखा पत्र

Chhattisgarh : कैंप शिफ्टिंग में लगी पिकअप खाई में गिरी , 2 CAF जवानों की मौत , 1 गंभीर

ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

वारदात के तुरंत बाद आरोपी जवान भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

CAF कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जवान से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके सर्विस इंसास राइफल (INSAS Rifle) को जब्त कर लिया गया है।  

सशस्त्र बल जवान की गोलीबारी के इस मामले को ऐसे समझें शार्ट में 

मड़वारानी स्थित सीएएफ कैंप में जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ था।

  1. कोरबा जिले में CAF जवान टेसराम बिंझवार ने अपनी साली मदालसा (17) और चाचा-ससुर राजेश कुमार (35) को सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी।
  2. जवान बुधवार को ड्यूटी छोड़कर पैदल ही घर आया और फिर राइफल उठाकर उमेंदी भांठा गांव के मंदिर के पास फायरिंग की।
  3. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  4. आरोपी जवान भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर हरदी बाजार पुलिस को सौंप दिया।
  5. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह घटना घरेलू विवाद और तलाक से जुड़ी मानसिक परेशानी के चलते हुई थी।

हत्या की वजह: पारिवारिक विवाद

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी जवान का कुछ साल पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हुआ था। इसके बाद आरोपी और महिला के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। 

पुलिस के अनुसार, जवान तलाक की बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। इसी वजह से उसने अपनी सर्विस राइफल उठाकर ससुराल पहुंचकर अपनी साली और चाचा-ससुर पर फायरिंग कर दी।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में घरेलू विवाद सामने आया है, लेकिन मामले की गहन जांच की जाएगी।  

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना की शुरुआत, श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा फ्री एजुकेशन

खाने में मिर्च नहीं देने पर CAF जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग... दो की मौत

घटना का स्थान और समय

  • स्थान: हरदी बाजार थाना क्षेत्र, उमेंदी भांठा गांव, कोरबा, छत्तीसगढ़

  • समय: बुधवार सुबह

  • पुलिस कार्रवाई: आरोपी को तुरंत पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया 

दोनों को मारी दो-दो गोलियां

माैके पर माैजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी caf जवान ने आते ही अपनी सर्विस राइफल घर के बाहर खड़ें चाचा ससुर और साली को दो-दो गोली मारी, अचानक हुए इस घटनाक्रम से घर के दूसरे सदस्य दहशत में आ गए। गोलीबारी से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

छत्तीसगढ़ आरोपी caf जवान ससुराल पक्ष घरेलू विवाद कोरबा caf छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल