नक्सलियों के सभी कोर इलाकों में अब जवानों का कैंप... वहीं से चलेंगे ऑपरेशन

नक्सलियों के सभी गढ़ों में फोर्स ने अपने कैंप बिठा दिया है। कैंपों में जवानों के लिए तीन महीने तक का राशन, गोलाबारूद व अन्य साम्मान मौजूद रहता है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Camps opened Naxal stronghold operations conducted from monsoon the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ काम करने बाले अर्धसैनिक बलों और पुलिस जवानों को इस बार मानसून में ऑपरेशन के लिए ज्यादा मेहनत और माथा-पच्ची नहीं करनी पड़ेगी। पहले बारिश के दौरान पहाड़ी नदियों, नालों के उफान में आने पर इसे पार कर जंगलों में जाना बेहद कठिन काम हुआ करता था। यही कारण था कि मानसून के दौरान गिनती के ही ऑपरेशन जवान लांच कर पाते थे लेकिन पिछले कुछ समय से  जवान मानसून में भी ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं और इस साल तो मानसून में जवानों के लिए ऑपरेशन लांच करना और भी आसान हो गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सल ऑपरेशन पर जल्द बड़ा एक्शन लेगी सरकार, PM मोदी से मिलेंगे CM साय

दरअसल, नक्सलियों के सभी गढ़ों में फोर्स ने अपने कैंप बिठा दिया है। कैंपों में जवानों के लिए तीन महीने तक का राशन, गोलाबारूद व अन्य साम्मान मौजूद रहता है। ऐसे में बारिश के दौरान जवानों को ऑपरेशन के लिए ज्यादा नदी-नाले पार नाहीं करने पड़ेंगे और सीधे कैंप से ही जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...बड़ेसेट्टी पंचायत के बाद अब केरलापेंदा भी नक्सलियों से हुआ मुक्त

मिशन 2026 पूरा करने में लगे जवान

एक पुलिस अफसर ने बताया कि पहले खराब सड़क, नदी-नालों को पार करने के बाद नक्सलियों की लोकेशन तक जवान पहुंचते थे। लोकेशन तक पहुंचने का सफर बेहद कठिन हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब परिस्थितियां बदली है और जवानों को कैंप से ऑपरेशन के लिए महज पांच से 15 किमी का ही सफर करना पड़ रहा है।

यही कारण है कि जवानों में ऑपरेशन को लेकर दोगुना उत्साह दौड़ रहा है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अभी मिशन 2026 जारी है। इसके तहत हर दिन, हर मौसम में ऑपरेशन जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सल ऑपरेशन पर जल्द बड़ा एक्शन लेगी सरकार, PM मोदी से मिलेंगे CM साय


टीसीओसी में फोर्स रही आक्रामक 

नक्सली हर साल फरवरी से मई माह के अंत तक टीसीओसी का आयोजन करते हैं। इस दौरान वे फोर्स पर बढ़े हमले करते हैं और संगठन में नई भर्तियां करते हुए नए लड़कों को ट्रेनिंग देते हैं, लेकिन इस साल टीसीओसी में फोर्स नक्सलियों पर भारी पड़ी और कई बड़े ऑपरेशन लांच करते हुए 170 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इसके अलावा फोर्स को टीसीओसी के दौरान बड़ी सफलता मिली और जवानों ने नक्सलियों के शीर्ष कमांडर और महासचिव गगना उर्फ बासव राजू को भी ढेर कर दिया। फोर्स के लगातार ऑफरेशन नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...नेशनल पार्क मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली कमांडर सुधाकर ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद

 

CRPF | CRPF camp | छग में नक्सलियों का आतंक | बस्तर में नक्सलवाद | नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxal News | chhattisgarh naxal terror 

नक्सली बस्तर छग में नक्सलियों का आतंक CRPF बस्तर में नक्सलवाद Chhattisgarh Naxal फोर्स CRPF camp Chhattisgarh Naxal News chhattisgarh naxal terror chhattisgarh naxal area नक्सलवाद का खात्मा नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन