वन रक्षक भर्ती के लिए दौड़ के दौरान बेहोश हुआ अभ्यार्थी, मौत

Forest Guard Recruitment : वन रक्षक भर्ती के फिजीकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों से 200 मीटर का दौड़ कराया गया था। इस दौरान एक युवक कुछ ही देर में बेहोश होकर गिर गया।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Candidate fainted during race forest guard recruitment died kanker
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक की दौड़ते-दौड़ते मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, वन रक्षक भर्ती के फिजीकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों से 200 मीटर का दौड़ कराया गया था। इस दौरान एक युवक कुछ ही देर में बेहोश होकर गिर गया। बेहोशी के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी

200 मीटर की लगी थी रेस

वन रक्षक भर्ती के फिजीकल टेस्ट के दौरान चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत हो गई है। सोमवार सुबह 8 बजे 200 मीटर दौड़ शुरु हुई, जिसमें महेंद्र भी शामिल हुआ था। इसी दौरान 50 मीटर दौड़ने के बाद युवक अचानक बेहोश होकर निचे गिर गया। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि नगर सैनिक ग्राउंड में एक युवक की वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई है। जिसका मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। युवक की मौत का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

25 हजार से ज्‍यादा कैंडिडेट्स शामिल

कांकेर के जंगलवार कॉलेज में वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्‍ट की प्रकिया जारी है, जो करीब 10 दिनों तक जारी रहेगा। इसमें लगभग 25 हजार से ज्‍यादा कैंडिडेट्स हिस्‍सा लेने वाले हैं।

रानू साहू को करोड़ों रुपए देने वाले द्विवेदी को ED ने किया गिरफ्तार

FAQ

युवक की मौत कब और कैसे हुई?
कांकेर जिले में वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान 200 मीटर दौड़ में शामिल महेंद्र कुमार कुरेटी नामक युवक 50 मीटर दौड़ने के बाद अचानक बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट में कितने उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं?
कांकेर के जंगलवार कॉलेज में आयोजित वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट में करीब 25 हजार से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। यह प्रक्रिया लगभग 10 दिनों तक चलेगी।
युवक की मौत के कारणों का पता कब चलेगा?
युवक की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टर भाई बने जानी दुश्मन,पिता छोड़ गए करोड़ों का अस्पताल,देखें VEDIO

cg government chhattisgarh news in hindi CG Government Job Vacancy chhattisgarh news update छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती Kanker News cg news update kanker news in hindi Chhattisgarh news today CG News cg news today cg news in hindi Chhattisgarh News
Advertisment