CGPSC घोटाले में एक और अफसर की गिरफ्तारी, टामन सिंह की बढ‍़ी परेशानी

CGPSC गड़बड़ी मामले में CBI ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकी अधिकारी आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CBI Arrest arti Vasnik case of CGPSC Scam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGPSC गड़बड़ी मामले में CBI ने एग्जाम कंट्रोलर रह चुकी अधिकारी आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही सीबीआई की टीम ने राजनांदगांव स्थित आरती के घर पर छापेमारी की थी। अब सीबीआई अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है।

PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर

आरती वासनिक पर सीबीआई को शक

चर्चा है कि, सीबीआई को महिला अधिकारी आरती के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। इससे पहले, सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और छत्तीसगढ़ के स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को अरेस्ट किया था। फिलहाल, दोनों जेल में है। अब आरती वासनिक पर भी शक है कि, वो घोटाले में शामिल हो सकती है।

UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री

रिश्तेदारों की लगवाई नौकरी

बता दें कि CGPSC-2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है। PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।

पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी

खबर अपडेट हो रही है....

 

 

10वीं के छात्र हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

Chhattisgarh News CG News CGPSC सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी मसला chhattisgarh news update Chhattisgarh news today CGPSC Scam Chhattisgarh CGPSC Scam CBI investigation  CGPSC Scam cg news update cg news hindi CBI Action against cgpsc scam cg news today