बड़े नेताओं-अफसरों के घर पड़ेगी रेड, दिल्ली से आई CBI की स्पेशल टीम

Mahadev Satta App scam case: महादेव सट्टा मामले में अब सीबीआई की एंट्री हुई है। अब घोटाले की जांच सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) की टीम करेगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CBI special team came from Delhi will raid on congress politician and government officers mahadev satta case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महादेव सट्टा मामले में अब सीबीआई की एंट्री हुई है। अब घोटाले की जांच सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) की टीम करेगी। बता दें कि यह केस ईडी (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) और ईओडब्ल्यू (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) के दायरे में थी। ईडी और ईओडब्ल्यू में दर्ज केस की डायरी अब सीबीआई के अफसरों को सौंपी गई है। केस लेते ही सीबीआई ने गोपनीय जांच भी शुरू कर दी है। महादेव सट्टा घोटाला मामले में कार्रवाई करने के लिए सीबीआई की स्पेशल टीम दिल्ली से भेजी गई है। 

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

अधिकारियों और नेताओं के घर दस्तक देगी सीबीआई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से आई स्पेशल सीबीआई की टीम जल्द ही अधिकारियों और नेताओं के घर दस्तक देगी। दरअसल, सीबीआई घोटाले में संदिग्ध अधिकारियों और नेताओं के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस माह महादेव सट्टा में कमीशन और प्रोटेक्शन मनी का पैसा लेने वाले कुछ अधिकारियों और नेताओं के घरों में छापे की तैयारी में है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया


अधिकारियों और नेताओं को हर महीने मिल रहे थे 1 करोड़ रुपए 

महादेव सट्टा मामले में अब तक की कार्रवाई के अनुसार ईडी और ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया था कि सट्‌टा बिना किसी रुकावट चलाने के लिए सिक्योरिटी मनी के तौर पर हर माह 1 करोड़ रुपए दिया जा रहा था। सट्टेबाजी एप के एक प्रमोटर ने दुबई से वीडियो जारी कर खुद इसका दावा किया था। आईटी के छापे और ईडी की रिपोर्ट में भी ये तथ्य सामने आ चुका है, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं गई है। इसलिए सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला लिया है।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

अब तक ये गिरफ्तार

ईडी ने 2022 में ईसीआईआर दर्ज किया था। इसमें सट्‌टेबाजी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी,रवि उप्पल, अतुल अग्रवाल को आरोपी बनाया गया। जांच शुरू की गई। ईडी ने सिपाही, एएसआई रैंक के पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है।

इसके बाद हवाला कारोबारी, निवेशक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बड़े अधिकारियों व नेताओं के नाम सामने आए लेकिन गिरफ्तार नहीं किया गया। चार्जशीट में जरूर कई नेताओं, तीन ओएसडी, आईजी रैंक के दो अधिकारी, एसएसपी, एएसपी, टीआई रैंक के अधिकारी और विधायक का जिक्र किया। लेकिन कभी इनके घर पर छापा नहीं मारा। ईडी की जांच यहीं रूक गई।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

FAQ

महादेव सट्टा मामले की जांच अब कौन करेगा?
महादेव सट्टा मामले की जांच अब सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) करेगी। पहले यह मामला ईडी (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) और ईओडब्ल्यू (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) के अधीन था। अब सीबीआई ने केस की डायरी लेते हुए गोपनीय जांच शुरू कर दी है।
महादेव सट्टा घोटाले में अधिकारियों और नेताओं की क्या भूमिका है?
घोटाले में शामिल अधिकारियों और नेताओं को सट्टेबाजी चलाने के बदले हर महीने 1 करोड़ रुपए तक सिक्योरिटी मनी दी जा रही थी। एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के बयान के अनुसार, तीन ओएसडी को हर महीने 35 लाख, एक राज्य सचिव को 1 करोड़, और आईजी रैंक के अधिकारियों को 20-20 लाख रुपए मिलते थे।
अब तक महादेव सट्टा घोटाले में क्या कार्रवाई हुई है?
2022 में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया। प्रमुख आरोपियों में सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी, रवि उप्पल, और अतुल अग्रवाल शामिल हैं। ईडी ने सिपाही, एएसआई, हवाला कारोबारी और निवेशकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बड़े नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई छापा या गिरफ्तारी नहीं हुई। अब सीबीआई दिल्ली से आई स्पेशल टीम के साथ छापेमारी की तैयारी कर रही है।

 

Mahadev Satta Mahadev Satta Case CBI action in cg Action against Mahadev Satta app CBI action in chhattisgarh Mahadev Satta App Case and ED Chhattisgarh Mahadev Satta App Mahadev Satta App case Chhattisgarh Mahadev Satta App case CBI action CBI CBI and ED mahadev satta